T20 World Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज के सिर में लगी चोट
ICC T20 World Cup 2022 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद को सिर में गेंद लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अभ्यास के दौरान नेट पर ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने एक शक्तिशाली शॉट खेला जो सीधा मसूद के सिर पर लगा.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के एक स्टार बल्लेबाज को अभ्यास सत्र के दौरा सिर में गंभीर चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. पाकिस्तान ने उस समय राहत की सांस ली थी जब स्टार तेज गेंदबाजी शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़े थे. लेकिन टीम को अब अपने स्टार बल्लेबाज शान मसूद की चोट से गुजरना पड़ रहा है.
मोहम्मद नवाज ने खेला था शॉट
दरअसल, ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज शुक्रवार को नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. उन्होंने एक शक्तिशाली शॉट लगाया और गेंद सीधा दूर खड़े टीम के ओपनर बल्लेबाज शान मसूद के सिर पर लगी. चोट के बाद मसूद मैदान पर ही गिर गये और सहायता के लिए टीम के दूसरे खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े. बाद में मेडिकल टीम आयी और उन्हें अस्पताल लेकर गयी. अब स्कैन के बाद ही चोट की गंभीरता का पता चलेगा.
Also Read: ICC T20 World Cup: फैंस ने स्पेशल केक के साथ मेलबर्न में टीम इंडिया का किया स्वागत, देखें VIDEO
उपकप्तान शादाब खान ने दिया अपडेट
पीटीआई की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने बताया कि शान मसूद को यह चोट सिर के संवेदनशील हिस्से में लगी है. मुझे उसकी मौजूदा स्थिति का पता नहीं है, लेकिन हमारे फिजियो द्वारा किये गये परीक्षणों में वह अच्छा महसूस कर रहे थे. अब, वह अब स्कैन के लिए अस्पताल गया है. हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.’ मसूद ने इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=hCYrlE0ZPj0
23 अक्टूबर को भारत और पाक का मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ मसूद ने सीरीज के सभी सातों मैच में खेले थे. उन्होंने इसमें दो अर्धशतक भी जड़े लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में उन्हें संघर्ष करना पड़ा. पाकिस्तान इस टी20 विश्व कप में रविवार को भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
भाषा इनपुट के साथ