20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले स्टार तेज गेंदबाज चोटिल

Pakistan: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज आमिर जमाल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था.

Pakistan: बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गया है. तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Aamir Jamal) को फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. इससे इस महत्वपूर्ण सीरीज में पाकिस्तान की लाइनअप पर असर पड़ेगा. जमाल को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय पीठ में चोट लगी थी. उन्हें शुरू में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फिटनेस क्लीयरेंस मिलने तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. 28 वर्षीय जमाल अपनी पीठ की समस्या से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और उन्हें रिहैब के लिए लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है.

14 खिलाड़ियों की रह गई पाकिस्तानी टीम

आमिर जमाल के बाहर होने के बाद बुधवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम अब सिर्फ 14 खिलाड़ियों की रह गई है. इससे पहले स्पिनर अबरार अहमद और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कामरान गुलाम को भी टीम से बाहर कर दिया गया था. पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा, जिसकी अगुआई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और वापसी करने वाले नसीम शाह करेंगे. तेज गेंदबाजी लाइनअप में खुर्रम शहजाद और मीर हमजा भी शामिल होंगे.

Neeraj Chopra के साथ क्या हुई थी बात, मनु भाकर की मां ने खुद उठाया राज से पर्दा

WTC Points Table में भारतीय टीम नंबर-1, जानें सभी 9 टीमों का हाल

जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था शानदार डेब्यू

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रभावशाली डेब्यू के बाद जमाल से अंतिम एकादश में जगह बनाने की उम्मीद थी. उनकी चोट के कारण अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने का मौका नहीं मिलेगा. पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथे नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं, सूत्रों ने गुरुवार को जियो न्यूज को यह जानकारी दी. सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में अब्दुल्ला शफीक की जगह खतरे में नहीं है और कप्तान शान मसूद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

WTC अंक तालिका में छठे नंबर पर है पाकिस्तान

वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में छठे स्थान पर काबिज पाकिस्तान का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला जीतना है. जिससे अगले वर्ष लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाएं बढ़ सकें.
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें