16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शार्दुल ठाकुर की वाइफ की सुंदरता के सामने बड़ी-बड़ी बॉलीवुड स्टार हैं फीकी

शार्दुल ठाकुर की वाइफ मिताली पारुलकर कई बड़ी बॉलीवुड स्टार से भी अधिक सुंदर दिखती हैं. जानिए इनके करियर के बारे में क्या करती हैं शार्दुल ठाकुर की वाइफ.

भारतीय टीम के घातक गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की वाइफ मिताली पारुलकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली है.  मिताली पारुलकर कई क्षेत्रों में अच्छी मुकाम अर्जित कर चुकी है. इन्होंने मॉडलिंग, आन्ट्रप्रनर्शिप  और सचिव के रूप में अपनी पिछली भूमिका निभा चुकी है. उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में ‘ऑल द जेज-लक्जरी बेकर्स’ के मालिक के रूप में है. ये एक बहुत ही अच्छी बेकरी ब्रांड है जो अपने कई प्रकार के अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के लिए जाना जाता है.

शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर की जीवनी

मिताली पारुलकर का जन्म 1992 में हुआ. इनकी प्रारंभिक शिक्षा और पालन-पोषण को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, इस बात कि जानकारी है कि उन्होंने मीठी भाई कॉलेज से 2011 से 2014 तक अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी और इसके बाद उनका  स्नातक की पढ़ाई पूरी हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ शादी करने का विचार बनाया.

Also Read: IND VS PAK: भारत पाकिस्तान मैच के दौरान फेंके गए थे पत्थर, जानें कहां खेला गया था मुकाबला
फरवरी महीने में हुई थी दोनो की विवाह

हम सभी शार्दुल ठाकुर को भली भांति जानते हैं. शार्दुल भारतीय क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज हैं साथ ही अभी विश्व कप अभियान के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं. आईपीएल में शार्दुल  दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं. मिताली पारुलकर और शार्दुल का विवाह 27 फरवरी 2023 को हुआ.

मिताली पारुलकर की करियर

2014 में मीठीभाई कॉलेज में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, मिताली  ने मुंबई में जेएसडब्ल्यू में एक ट्रेनी के रूप में अपनी यात्रा शुरुआत की. मई 2015 तक उन्होंने कई सारी चीजों को बेहतरीन ढंग से सिख लिया. अक्टूबर 2017 में, मित्ताली ने ब्लू स्टार डायमंड्स में अपनी नई नौकरी पकड़ी. जहां उन्होंने कंपनी सचिव का पद संभाला और एक साल तक इस पद पर रही.

Also Read: अहिरीटोला में आज पूजा मंडप का उद्घाटन करेंगे फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो, कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें