IPL 2023 Star Sports: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सत्र शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली समेत इसके नामी गिरामी सितारे स्टार स्पोटर्स के शो ‘स्टार्स ऑन स्टार’ पर पहली बार अपने प्रशंसकों के साथ रोचक अनुभव साझा करेंगे. टाटा आईपीएल के आधिकारिक टीवी प्रसारक स्टार स्पोटर्स के इस कार्यक्रम का लक्ष्य क्रिकेट के बड़े सितारों को उनके प्रशंसकों से जोड़ना है.
इस शो में क्रिकेट से सितारे अपने निजी जीवन से लेकर करियर तक के कई अनछुए पहलुओं पर बात करेंगे जिसमें उनकी कामयाबी, नाकामी, मुस्कान से लेकर निराशा तक शामिल होगी. चैनल द्वारा जारी विज्ञप्ति में ‘प्रिव्यू शो’ की बानगी दी गयी जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने कहा कि मैंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं तेज गेंदबाज बनना चाहता था.
Also Read: क्या विराट कोहली की बायोपिक में नजर आएंगे राम चरण? साउथ सुपरस्टार हैं बॉलीवुड के इस एक्टर के जबरा फैन
जडेजा ने कहा कि मुझे दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखने में मजा आता था. लेकिन मेरे पास वह रफ्तार नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) को बताया कि मेरा क्रिकेट का सफर दो महेंद्र के बीच का है. महेंद्र सिंह चौहान जो जामनगर में मेरे कोच थे और चेन्नई में मेरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ‘प्रिव्यू शो’ में आईपीएल की पहली नीलामी के अपने अनुभव के बारे में कहा कि पहले मुझे पता भी नहीं था कि साढ़े सात लाख डॉलर कितने होते हैं. हमने पहले कभी नीलामी में भाग नहीं लिया था और न ही इसके बारे में सुना था. उन्होंने कहा कि नीलामी में मेरा नंबर काफी बाद में आया. शायद डेढ़ घंटे बाद. मुझे बताया गया कि मेरी कीमत साढ़े सात लाख डॉलर है जो तीन या साढ़े तीन करोड़ रुपये था. मैं बहुत खुश था और सोचने लगा कि कौन सी कार खरीदूंगा, वगैरह. उस समय मैं बीस साल का ही था.