मयंक अग्रवाल की तबीयत पर आया बड़ा अपडेट, 48 घंटे तक रहेगी ये समस्या
दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले संदिग्ध चीज पीकर बीमार हुए मयंक अग्रवाल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अग्रवाल को आज (31 जनवरी) छुट्टी मिल जाएगी, वो शाम को बेंगलुरु वापस जाएंगे.
भारतीय टीम से दूर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल वर्तमान में कर्नाटक टीम की ओर से खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल वर्तमान में कर्नाटक टीम के कप्तान भी हैं. इंडिगो एयरलाइंस से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले संदिग्ध चीज पीकर बीमार होने के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल को अस्पताल में भर्ती किया गया. जिस पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अग्रवाल को आज (31 जनवरी) छुट्टी मिल जाएगी, वो शाम को बेंगलुरु वापस जाएंगे. भारतीय खिलाड़ी और कर्नाटक रणजी कप्तान मयंक अग्रवाल खतरे से बाहर हैं और उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी. पर उनको कुछ दिक्कतें अगले 48 घंटे तक रहेगी.
Also Read: ‘इसकी कुंडली में राहु बैठा है’, जानें केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्यों दिए ये बयान
मयंक ने अनजाने में पीली संदिग्ध पेय पदार्थ
टीम मैनेजर रमेश ने कहा, हम उड़ान भरने वाले थे और मयंक को प्यास लग रही है उसने अपनी सीट के सामने वाली सीट के पीछे रखा पानी पी लिया, कुछ ही मिनटों में उनको एहसास हुआ कि उसके गले में खुजली हो रही है और उल्टी होने का एहसास हो रहा है, इसलिए वह कॉकपिट के पास वॉशरूम में गए और एयर होस्टेस को सूचित किया. एयरहोस्टेस ने तुरंत फोन किया. इमरजेंसी घंटी बजाई और जांच की कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर उपलब्ध है, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था, इसलिए पायलट को सूचित किया गया और एयरपोर्ट अथॉरिटी को संदेश भेजा गया. इसके बाद डॉक्टर उसे देखने आए. डॉक्टर ने कहा कि हम उसे यहां प्राथमिक उपचार नहीं दे सकते, इसके बाद एम्बुलेंस आई और उसे अस्पताल ले जाया गया.
Also Read: दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ बड़ा दांव खेल सकते हैं ब्रेंडन मैकुलम कहा- ‘डरेंगे नहीं…’
आईएलएस अस्पताल ने जारी की प्रेस रिलीज
आईएलएस अस्पताल की ओर से मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट, मनोज कुमार देबनाथ ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें कहा गया कि क्रिकेटर को ‘मुंह में कुछ जलन और होठों पर सूजन का अनुभव हो रहा है.’ ‘आपातकालीन स्थिति में अस्पताल के सलाहकारों द्वारा मूल्यांकन किए जाने के बाद, उन्हें भर्ती कराया गया. फिलहाल, वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं और उनकी लगातार चिकित्सकीय निगरानी की जा रही है.’
इंडिगो ने जारी किया प्रेस रिलीज
इंडिगो ने एक बयान जारी किया, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी का कारण नहीं बताया गया. एयरलाइन ने जारी प्रेस रिलीज में कहा,, ‘अगरतला से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 5177 विमान में एक आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई. यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया. विमान ने शाम 4:20 बजे अपने गंतव्य के लिए फिर से उड़ान भरी.’
ये था पूरा मामला
क्रिकेटर मयंक अग्रवाल फ्लाइट से त्रिपुरा से यात्रा कर रहे थे, फ्लाइट में उन्हें एक बोतल मिली और उन्होंने उसे पी लिया. लेकिन इस बोतल में कुछ ऐसा था, जिस वजह से उन्हें दिक्कत हो गई. इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि मामले की जांच जारी है, बोतल में क्या था. वह अब स्थिर हैं और उन्हें आईएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, इसी दौरान एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ते ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी. इसके बाद मयंक को तुरंत ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मयंक को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है.