वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को रिकॉर्ड 229 रन से हराकर तहलका मचा दिया है. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर हुआ है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, तो इंग्लैंड को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आइये देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन भी कहां पर बैठा है.
इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका नंबर तीन पर
इंग्लैंड पर 229 रनों की विस्फोटक जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम तेजी से वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर पहुंच गई है. चार में से तीन जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के 6 अंक हो गए हैं. लेकिन उसके नेट रन रेट +2.212 सभी टीमों से बेहतर हैं. चोकर्स के नाम से बदनाम दक्षिण अफ्रीका ने अबतक मौजूदा वर्ल्ड कप में जीतने भी मैच जीते हैं, सभी को उसने बड़े अंतर से जीता है. श्रीलंका को 102 रन से हराया, तो ऑस्ट्रेलिया को भी रिकॉर्ड 134 रन से हराया था.
Also Read: England vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को रिकॉर्ड 229 रन से हराया, बना डाला अनोखा रिकॉर्डदक्षिण अफ्रीका से हारकर इंग्लैंड नौवें स्थान पर
दक्षिण अफ्रीका से हारकर सबसे बड़ा नुकसान गत चैंपियन इंग्लैंड को हुआ है. पांचवें स्थान से फिसलकर अब सीधे 9वें नंबर पर पहुंच गया है. इंग्लैंड की टीम अबतक केवल एक मैच ही जीत पाई है. उसके केवल दो अंक हैं और नेट रन रेट -1.248 है. इंग्लैंड इस समय केवल अफगानिस्तान से आगे है. अफगानिस्तान के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.250 है.
न्यूजीलैंड और भारत कर रहा प्वाइंट्स टेबल को लीड
चार-चार मैच जीतकर 8 अंक लेकर न्यूजीलैंड और भारत की टीम प्वाइंट्स टेबल को लीड कर रही हैं. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड भारत से आगे नंबर एक पर बना हुआ है. न्यूजीलैंड के 8 अंक और नेट रन रेट +1.923 है. जबकि भारत के भी 8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +1.659 है.
Also Read: PHOTOS: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंकपाकिस्तान को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया की लंबी छलांग
पाकिस्तान को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारकर ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गई थी, लेकिन श्रीलंका को 5 विकेट और पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.193 है. दूसरी ओर पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ और अब 4 अंक लेकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. उसका नेट रन रेट -0.456 है.
नीदरलैंड को हराकर श्रीलंका की टीम ने भी लगाई छलांग
नीदरलैंड को 5 विकेट से हराकर श्रीलंका की टीम ने जहां वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला, वहीं प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है. सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई श्रीलंका की टीम अब 8वें नंबर पर पहुंच गई है. श्रीलंका के दो अंक और -1.048 नेट रन रेट है. दूसरी ओर श्रीलंका से हार के बाद भी नीदरलैंड उससे आगे 7वें नंबर पर है. उसके भी दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.790 है. बांग्लादेश की टीम इस समय 6ठे नंबर पर है. उसके 2 अंक हैं और नेट रन रेट -0.784 है.