IPL 2021: 9 अप्रैल यानि कल से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन की शुरूआत होने जा रही है. पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोहली की सेना आरसीबी के साथ होने जा रही है. वहीं इस सीजन में बिहार के जुड़े कई खिलाड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. कल से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग बिहार से ताल्लुख रखने वाले कई खिलाड़ियों को भी जलवे बिखरते देखा जा सकता है. आइये जानते हैं इस सीजन में बिहार से कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा है…
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए क्रिकेटर हर्ष विक्रम सिंह बिहार के जमुई के रहने वाले हैं. हर्ष विक्रम सिंह आईपीएल 2020 में भी राजस्थान रॉयल की टीम का हिस्सा थे, वहीं इस सीजन में वह दिल्ली के टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि हर्ष विक्रम सिंह के पिता अमरेंद्र कुमार सिंह आईपीएस अधिकारी हैं जो दिल्ली पुलिस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. हर्ष अक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ लम्बे-लम्बे छक्के भी लगा सकते हैं.
Also Read: IPL 2021: पंजाब के इस खिलाड़ी का जब चलता है बल्ला तब खौफ खाती है विपक्षी टीम, इस सीजन में भी रहेंगी सबकी नजरें
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले ईशान किशन का नाम हर क्रिकेट फैंस जानता होगा. बीते वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक 529 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. यही नहीं इस सीजन में सबसे बड़े सिक्सर किंग बनकर उभरे. ईशान किशन ने 14 मैच में 30 छक्के जड़े और इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की वजह से उन्हें 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली.
बता दें कि मूल रूप से ईशान बिहार के पटना के रहने वाले हैं लेकिन बतौर क्रिकेट उन्हें पहचान झारखंड के लिए खेलते हुए मिली, वह रणजी झारखंड के तरफ से खेलते हैं. हांलाकि ईशान के माता-पिता पटना में ही रहते हैं, वह पेशे से एक बिल्डर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी थी. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन से राज्य के अन्य खिलाड़ी प्रेरणा लेंगे.
अनुकूल राय उर्फ़ छन्नू बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं. वह आईपीएल के 14वें सीजन में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलेंगे. इस साल फरवरी में हुए निलामी में उन्हें रिटेन किया गया था. बिहार के छोटे से जिले समस्तीपुर में जन्म लेने वाले अनुकूल बिहार के दूसरे ऐसे युवा खिलाड़ी है जिन्हें टीम इंडिया अंडर-19 में शामिल किया गया था. इससे पहले ईशान किशन को चुना जा चुका है. अनुकूल हार्ड हिटर के साथ-साथ स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर भी है, जिसके कारण ऑल राउंडर के रूप में मुंबई टीम में उनका चयन किया गया है.