जन्मदिन विशेष : एक पारी में 500 रन भी बना चुके हैं दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा का आज 51 साल के हो गए हैं, लारा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में किया था
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा का आज 51 साल के हो गए हैं, लारा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में किया था, लारा को सचिन, सर डॉन ब्रेडमैन के साथ दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है, लारा अपने परिवार में 10 वें स्थान पर थे, उनके क्रिकेट को निखारने में उनके पिता बंटी लारा का बहुत योगदान है.
लेकिन अफसोस उनके पिता की मृत्यु उनके पदार्पण मैच से पहले ही हो गयी थी. कंगारू टीम उनके द्वारा खेले गए उस मैच अब तक नहीं भूले हैं जिसमें उन्होंने कंगारूओं चैलेंज देकर छक्के और चौके लगाए थे. साल था 2003 का. उस मैच को याद करके एडम गिलक्रिस्ट कहते हैं कि लारा ने हमें चैलेंज देकर चौके-छक्के मारे थे. उस मैच में एक फील्डर को मिडविकेट से हटाकर पॉइंट पर लगाया गया। इसके बाद लारा ने धीरे से कहा था कि यह गलती है. इस गिलक्रिस्ट ने सुन लिया। लारा ने मिडविकेट पर छक्का लगा दिया. इस पर गिलक्रिस्ट ने उनसे कहा कि ऑफ-साइड में बाउंड्री लगाकर दिखाओ तो लारा ने लगातार दो चौके जड़ दिए.
आईए जानते हैं लारा के द्वारा खेले गए एतिहासिक पारी के बारे में
टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर लारा के नाम है, 12 अप्रैल 2004 की बात है वेस्टइंडीज का मुकाबला था इंग्लैंड के साथ, उस सीरीज में लारा कप्तान थे. और उनकी टीम पहले ही 4 मैचों की सीरीज 3-0 से गंवा दी थी. लारा ने उस सीरीज का अंत जीत के साथ जीत के साथ करना चाहते थे, जीत नहीं मिली लेकिन उस मैच में लारा ने 400 रनों की पारी खेलकर उस मैच को ड्रॉ कर दिया था.
25 की उम्र में ही खेली थी 375 रनों की पारी
लारा ने जब इंग्लैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज के सेंट जोन्स मैदान पर 375 रन की पारी खेली थी तब उनकी उम्र मात्र 25 साल ही थी. उनका यह रेकॉर्ड करीब 10 साल बाद मैथ्यू हेडने तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ओपनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन जड़कर उनका ये रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था.
6 महीने में ही तोड़ डाले थे हेडन का रिकॉर्ड
ब्रायन लारा के रिकॉर्ड से पहले हेडन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड था. जो उन्होंने 2003 में पर्थ में जिम्बॉब्वे के खिलाफ ये रन बनाए थे लेकिन हेडेन ये रिकॉर्ड सिर्फ 6 महीने में ही तोड़ दिया था. लारा ने ये रिकॉर्ड 43 चौके और 6 छक्के की मदद से बनाया था.
एक पारी में ठोंक चुके हैं 500 रन
ब्रायन लारा के नाम एक पारी में 500 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है उन्होंने ये रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया था. बात है 6 जून 1994 की. लारा ने वार्विकशायर के लिए खेलते हुए 501 रन की पारी खेली इस दौरान वह अंत तक आउट नहीं हुए. 427 गेंद की इस पारी में लारा ने 62 चौके और 10 छक्के मारे थे। लारा ने इसी के साथ पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का 499 रनों के रेकॉर्ड तोड़ा था.
वनडे क्रिकेट में लारा का सर्वोच्च स्कोर 169 रन
साल 1995 में लारा श्रीलंका के खिलाफ शारजहां में वनडे मैच खेलने उतरे। यहां उन्होंने रनों की ऐसी धूम मचाई की 169 रन ठोक डाले. लारा के दम पर वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका के सामने 334 रन विशाल स्कोर खड़ा किया.