टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनका क्रेज अब भी कम नहीं हुआ है. पिछले तीन दिनों से एमएस धोनी लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसके पीछे जो कारण है उसे जानकार उनके फैन्स काफी खुश हो रहे हैं.
दरअसल एक दिग्गज नेता ने एमएस धोनी को भारत रत्न देने की मांग कर दी. धोनी को भारत रत्न देने की मांग करने वाले नेता कोई और नहीं बल्कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) हैं. उन्होंने ट्वीट किया और कैप्टन कूल को भारत रत्न देने की मांग कर दी.
Also Read: धोनी के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और बाइक का कलेक्शन, कीमत जान रह जाएंगे दंग
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विट किया और लिखा, अगर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है, तो फिर वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और वीवीएस लक्ष्मण को भी भारत रत्न मिलना चाहिए. भाजपा सांसद ने जैसे ही ट्वीट किया, एमएस धोनी, लक्ष्मण और सहवाग के फैन्स सोशल मीडिया पर टूट पड़े और लगातार रिट्विट करने लगे.
If Tendulkar was awarded the Bharat Ratna, so should Sehwag, Dhoni and Laxman
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 15, 2021
हालांकि कुछ यूजर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कई और पूर्व क्रिकेटरों को भी भारत रत्न दिये जाने की मांग कर दी. एक यूजर ने रिट्विट करते हुए लिखा, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को क्यों नहीं. सुब्रमण्यम स्वामी ने उस यूजर को जवाब दिया और लिखा, हां क्यों नहीं.
एक अन्य यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी के नामों को खारिज कर दिया और गावस्कर व कपिल को भारत रत्न देने की मांग कर दी. एसकुमार नाम के यूजर ने लिखा, इसमें से कोई नहीं…सचिन तेंदुलकर को पहला भारत रत्न नहीं बल्कि पहला सुनील गावस्कर और दुसरे कपिल देव होना चाहिए….. बाकी फिर इनके बाद !!!
No…… इनमें से कोई नही …..!!!
सचिन तेंदुलकर को पहला भारत रत्न नही बल्कि पहला सुनील गावस्कर और दुसरे कपिल देव होना चाहिए….. बाकी फिर इनके बाद !!!— S.Kumar (@Skumar52716185) December 16, 2021
सुब्रमण्यम स्वामी ने विराट कोहली को लिस्ट किया बाहर
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी लिस्ट से टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को बाहर कर दिया. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, विराट कोहली को छोड़कर. मालूम हो विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से अपनी कप्तानी को लेकर लगातार चर्चा में हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी तो बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया. अब विराट कोहली को कप्तानी से हटाये जाने का मामला काफी गर्म हो चुका है. जिसमें कई पूर्व क्रिकेटरों का बयान आ चुका है.
Besides Virat Kohli
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 15, 2021