Loading election data...

Black Lives Matter: पूर्व स्पिनर एल शिवरामकृष्णन का बड़ा खुलासा, पूरे करियर करना पड़ा नस्लीय भेदभाव का सामना

शिवरामकृष्णन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैंने अपनी पूरी जिंदगी रंग के कारण भेदभाव और आलोचना का सामना किया है. दुर्भाग्य से यह मेरे अपने देश में हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2021 8:09 PM

Black Lives Matter: पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण रामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जीवन भर रंग के कारण भेदभाव का सामना किया है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें रंगभेद का सामना अपने देश में भी करना पड़ा.

शिवरामकृष्णन भारत के लिये 9 टेस्ट और 16 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट को सुर्खियों में लाने वाले नस्लवाद प्रकरण के संदर्भ में अपने अनुभव का खुलासा किया.

Also Read: IND vs NZ: ऋद्धिमान साहा ने 75 साल बाद बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे उम्रदराज टेस्ट विकेटकीपर बने

शिवरामकृष्णन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैंने अपनी पूरी जिंदगी रंग के कारण भेदभाव और आलोचना का सामना किया है, इसलिये यह मुझे अब परेशान नहीं करता. दुर्भाग्य से यह मेरे अपने देश में हुआ.

पूर्व लेग स्पिनर उस ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कमेंटेटरों पर ऑनलाइन ट्रोलिंग का संकेत दिया गया था. शिवरामकृष्णन ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने भेदभाव किये जाने के बारे में बात की है.

बल्कि तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने भी 2017 में सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाया था. मुकुंद भारत के लिये सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, मैं 15 साल की उम्र से देश के अंदर और बाहर यात्रा करता रहा हूं. जब से मैं युवा था, तब से ही लोगों की मेरी त्वचा के रंग के प्रति सनक मेरे लिये हमेशा रहस्य बनी रही है.

उन्होंने बयान में कहा था, जो भी क्रिकेट का अनुसरण करता है, वह इसे समझेगा. मैं धूप में पूरे दिन ट्रेनिंग करता और खेलता रहा हूं और कभी भी एक बार भी मुझे त्वचा के रंग के गहरे (टैन) होने का पछतावा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा, ऐसा इसलिये है क्योंकि मैं जो करता हूं, मुझे वो पसंद है और आउटडोर घंटों के अभ्यास के बाद ही मैं निश्चित चीजों को हासिल करने में सफल हुआ हूं. मैं चेन्नई से हूं जो देश के सबसे गर्म स्थानों में से एक है. पिछले साल पूर्व भारतीय और कर्नाटक के तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने भी नस्लीय भेदभाव के अनुभव के बारे में बताया था.

Next Article

Exit mobile version