जिस पिच पर गायें चर सकती थीं, आईसीसी ने थमाई क्लीन चिट, ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर पिचों की रेटिंग आई सामने  

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज में इस्तेमाल हुई पिचों पर आईसीसी की रेटिंग सामने आई है.

By Anant Narayan Shukla | January 8, 2025 2:45 PM

Border Gavaskar Trophy: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में  की पांच में से चार पिचों को आईसीसी ने ‘बेहतरीन’ करार दिया है जबकि सिडनी में पांचवें और आखिरी टेस्ट की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग मिली है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यह जानकारी दी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पर्थ के आप्टस स्टेडियम की पिच, एडीलेड ओवल, ब्रिसबेन में गाबा की पिच और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को ऊंची रेटिंग मिली है. वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच को ‘संतोषजनक’ बताया गया है.

सिडनी की पिच इस बार गेंदबाजों की मददगार थी और दोनों पारियों में बल्लेबाज जूझते नजर आये. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिन के अंदर भारत को छह विकेट से हरा दिया था. पहली पारी में भारत ने 185 रन बनाए, तो ऑस्ट्रेलिया 181 रन पर ऑलआउट हो गया था. भारत अपनी दूसरी पारी में और भी परेशानी में पड़ गया, क्योंकि उसके सभी बल्लेबाज 157 रन पर ही आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस पिच पर पहले ही दिन 7मिमी की घास छोड़ी गई था. सुनील गावस्कर इस पिच से पूरी तरह खुश नहीं थे, जबकि गौतम गंभीर ने इसे मसालेदार टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी पिच बताया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी घास वाली पिच पर कभी बैटिंग नहीं की.

गावस्कर ने कहा इस पिच पर गाय घास चर सकती हैं

रेटिंग प्रणाली को 2023 में छह से घटाकर चार करने के लिए नया रूप दिया गया – बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनुपयुक्त. अगर किसी मैदान को असंतोषजनक या अनुपयुक्त रेटिंग मिलता है तो उसको डिमेरिट अंक भी दिए जाते हैं. एससीजी टेस्ट के पहले दो दिनों में 26 विकेट गिरने के बाद, गावस्कर ने पिच की आलोचना की और कहा कि पिच टेस्ट मैच के लिए “आदर्श नहीं” है. उन्होंने कहा, “जब मैंने पिच देखी तो मैंने कहा कि गायें इस पर जाकर चर सकती थीं. यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है जो आप चाहते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि यह चौथे या पांचवें दिन तक चले. अगर बारिश नहीं होगी, मुझे नहीं लगता कि हम चौथे दिन यहां पहुंचेंगे.”

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के क्रिकेट ऑपरेशन गतिविधियों के प्रमुख पीटर रोच ने कहा, ‘‘हम हमेशा कोशिश करते हैं कि ऐसी पिचें तैयार करें जो उस मैदान की खूबी बताती हो और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा ही होता आया है.’’ उन्होंने आगे कहा,‘‘ हम ऐसी पिचें नहीं तैयार करते जो मेजबान टीम के अनुकूल हो या हमारी मदद करे. हम चाहते हैं कि बल्ले और गेंद के बीच अच्छी स्पर्धा हो और नतीजा निकले. तैयारियों पर मौसम का असर पड़ा और हमें पता है कि सबसे कुशल क्यूरेटर भी विपरीत मौसम से प्रभावित होते.’’

पांच मैचों की श्रृंखला आस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है. वह फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम है. द. अफ्रीका पहले ही लॉर्ड्स की टिकट कटा चुका है. अब दोनों टीमे 11 जून से होने वाले मुकाबले के तैयार होंगी. कैगिसो रबाडा ने पहले ही हुंकार भरते हुए कहा कि हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराना है. 

अब ढीली हुई अकड़, सीरीज खत्म होते ही विराट की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए सैम कोंस्टास

Next Article

Exit mobile version