‘पत्नी को बीच में घसीटा गया’, विराट के फ्लॉप शो के बाद अनुष्का को ट्रोल करने पर भड़के सिद्धू
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इतना की नहीं कुछ नाराज फैंस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने वैसे फैंस की आलोचना की है.
Border Gavaskar Trophy: पिछले दिनों समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन कफी खराब रहा. उन्होंने पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत शानदार शतक से की, लेकिन बाकी चार मुकाबलों में वह रन के लिए तरसते रहे. कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं, फैंस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अनुष्का को ट्रोल किए जाने से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू काफी नाराज हैं. सिद्धू ने फैंस से क्रिकेटर और उनके परिवार का सम्मान करने की अपील की है.
किसी का खराब फॉर्म हमेशा नहीं रहता : सिद्धू
सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, “आप जानते हैं, किसी का खराब फॉर्म दो महीने से चल रहा है. आप इसे मिटा नहीं सकते. वह इतने लंबे समय से जो सेवाएं दे रहा है. आपको उन्हें नए सिरे से पेश करना होगा. आपको छूट देनी होगी. मार्क टेलर डेढ़ साल तक लगातार असफल रहे.अजहरुद्दीन असफल रहे. गांगुली आठ पारियों में असफल रहे. तब उन्होंने कहा, मैं 8 पारियों में असफल हो सकता हूं , लेकिन मुझे वापसी करने के लिए सिर्फ एक पारी की जरूरत है.’
यह भी पढ़ें…
इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
अब ढीली हुई अकड़, सीरीज खत्म होते ही विराट की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए सैम कोंस्टास
इस बात के लिए फैंस से नाराज हैं सिद्धू
सिद्धू ने उन लोगों की कड़ी आलोचना की जो स्टार खिलाड़ियों के परिवार को बीच में लाते हैं. उन्होंने कहा, ‘छह महीने पहले, दोनों ने विश्व कप जीता था. रोहित शर्मा ने विश्व कप जीता. विराट कोहली ने विश्व कप जीता. आपको केवल उन दोनों पर ही भरोसा होगा, और बाकी…, मुझे बताओ. बाकी पांच शीर्ष खिलाड़ी थे जिन्होंने कूकाबुरा रेड बॉल खेला. किसने निरंतरता दिखाई? यह एक टीम गेम है. दोष देना सबसे आसान काम है. पत्थर मारना आसान है.’
समय दीजिए, वे वापसी करेंगे : सिद्धू
सिद्धू ने कहा, ‘ये लोग ऐसे ही हैं. विराट कोहली संकट में हैं. यह पहली बार नहीं है कि उनकी पत्नी को बीच में घसीटा गया है. यह गलत है. हमें अपने नायकों का सम्मान करना सीखना चाहिए. थोड़ा धैर्य रखें और मेरा मतलब है आप जान जाएंगे कि आगे क्या होगा. देखिए, रात जितनी अंधेरी होती है, सितारा उतना ही चमकीला होता है. इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी का बुरा समय था. उन्हें समय दीजिए, वे वापस आएंगे.’