भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान, बॉक्सिंग डे पर तीनों क्रिकेट टीमों की धमाकेदार जंग, जानें कहां देख सकते हैं ये मुकाबले
Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे के दिन 26 दिसंबर को भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने-अपने टेस्ट मैचों के लिए भिड़ने वाले हैं. तीनों टेस्ट मैचों को ऑनलाइन देखा जा सकता है.
Boxing Day Test: 2024 के आखिर में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट का धमाकेदार रंग जमेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में तीसरे टेस्ट के लिए तो उतरेंगी ही, इनके अलावा चार और टीमें आपस में भिड़ंत करने वाली हैं. पाकिस्तान और द. अफ्रीका पहले टेस्ट के लिए उतरेंगे तो अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे भी पहले टेस्ट में खेलने वाले हैं. क्रिकेट के इस ट्रिपल धमाके के लिए हम आपको पूरी डिटेल बता रहे हैं.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में होगा घमासान
पाकिस्तान और द. अफ्रीका दो टेस्ट मैचों के लिए 26 तारीख को मैदान में होंगे. पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन टी20 और ओडीआई मैच खेल चुका है, जिसमें टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीता तो एकदिवसीय श्रृंखला पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप की. द. अफ्रीका फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में सबसे ऊपर है. उसका पीसीटी 63.33 है. इंडियन फैंस इस सीरीज में पाकिस्तान को जीतते हुए देखना चाहेंगे, क्योंकि टीम इंडिया इस तालिका में तीसरे स्थान पर है. कप्तान शान मसूद पाकिस्तानी टीम की अगुवाई करेंगे तो द. अफ्रीका का नेतृत्व टेंबा बावुमा करेंगे.
मुकाबले में उतरीं टीमें
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट
कहां होगा मुकाबला
सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका
कब शुरू होगा मैच
दोपहर के बाद 1:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
कहां देख सकते हैं
टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क, इसके साथ जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है
जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा अफगानिस्तान
अफगान टीम ने क्रिकेट की दुनिया में जिस तेजी से कदम बढ़ाया है, वह काबिले तारीफ है. इस जिम्बाब्वे दौरे पर 3 टी20 और एकदिवसीय मैचों में उसने क्रमशः 2-1 और 2-0 से जीत हासिल की है. अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों के लिए बुलावायों में भिड़ेंगी. जिम्बाब्वे इस दौरे पर पूरी तरह नाकाम रहा है, ऐसे में वह टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेगा. इस टेस्ट में जिम्बाब्वे की कप्तानी क्रेग इरविन करेंगे को अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शहीदी संभालेंगे.
मुकाबले में उतरीं टीमें
अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, पहला टेस्ट
कहां होगा मुकाबला
बुलावायो, जिम्बाब्वे
कब शुरू होगा मैच
दोपहर के बाद 1:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
कहां देख सकते हैं
मुकाबला भारत में टीवी पर नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि आप इसे फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है
भारत और ऑस्ट्रेलिया में WTC की जंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न में उतरेंगे. इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना काफी जरूरी होगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिछले दो दौरों से बेहतरीन रहा है. अपनी फॉर्म की वापसी को तरस रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बैटिंग के लिए मददगार पिच पर कमाल दिखाना चाहेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया भी लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार रहा है. ऐसे मे कप्तान पैट कमिंस भी जोर लगाने की पूरी कोशिश करेंगे. दोनों टीमें WTC में दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. ऐसे में किसी एक की जीत दूसरे को बाहर कर देगा. इस दिन के लिए क्रिकेट प्रशंसक भी पूरी तरह तैयार हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक इस मैच के लिए पूरी टिकट बिक चुकी हैं.
मुकाबले में उतरीं टीमें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट
कहां होगा मुकाबला
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया
कब शुरू होगा मैच
सुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार)
कहां देख सकते हैं
टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर. इसके साथ ही ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लाइव देखा जा सकता है.
उसकी आंखों से आंसू गिर रहे थे…, जेमिमा ने बताया क्यों रो रही थीं हरलीन देओल
IND vs AUS: इतिहास रचने के करीब मिचेल स्टार्क, चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ कर सकते हैं यह कमाल