क्या होता है बॉक्सिंग डे, 26 दिसंबर को ही क्यों होता है टेस्ट मैच और कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल

Boxing Day Test History: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे पर खेला जाएगा. इस दिन को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है, जानिए इसका इतिहास.

By Anant Narayan Shukla | December 21, 2024 9:46 AM
an image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. जहां पहला मैच भारत ने जीता तो दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ घोषित किया गया. अब दोनों टीमें चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे के दिन 26 दिसंबर से खेंलेंगी. इस दिन को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है, अगर आपके दिमाग में यही बात घूम रही है, तो हम बताते हैं कि इस दिन को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है. 

इस दिन का नाम बॉक्सिंग डे है, लेकिन बॉक्सिंग के खेल से इसका कोई संबंध नहीं है. दरअसल यह क्रिसमस के एक दिन बाद 26 दिसंबर को मनाया जाता है. ब्रिटेन और उसके उपनिवेश- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत तमाम देशों में यह प्रथा रही कि धनवान लोग अपने कर्मचारियों या जरूरतमंदों को 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस पर उपहार देते थे, जिसे अगले दिन चर्च में जाकर खोला जाता था. यह गिफ्ट बॉक्स में बंद रहते थे, इस वजह से इसका नाम बॉक्सिंग डे पड़ गया. इस दिन इन देशों में छुट्टी रहती है और लोग अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने या छुट्टियां मनाने जाते हैं. यूरोप के अन्य देशों में इसे दूसरे क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों का इतिहास

बदलते समय के साथ लोगों ने इस दिन को खेल के मैदान पर गुजारना शुरू कर दिया है. यूरोप में फुटबॉल तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में क्रिकेट मैच आयोजित किए जाते हैं. क्रिकेट इतिहास में बॉक्सिंग डे टेस्ट का प्रारंभ 1865 में शेफील्ड शील्ड से माना जाता है. आधुनिक क्रिकेट में इसका आयोजन 1950 से माना जाता है, जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का मेलबर्न में किया गया. लेकिन अगले 13 साल तक इस दिन किसी भी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1980 से हर साल बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट मैच मेलबर्न के मैदान पर ही आयोजन करना शुरू किया, जो अब तक जारी है. 

कैसा रहा भारत का रिकॉर्ड

इंडिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर मिला जुला रहा है. 1948 से इस मैदान पर भारत ने कुल मिलाकर अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर भारतीय टीम 1985 से इस मैदान पर खेल रही है. मेलबर्न के इस मैदान पर मेन इन ब्लू ने 1985 से अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 5 जीते जबकि भारतीय टीम ने 2 मैच जीते और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे. 1991 से 2011 तक भारत लगातार इस मैदान पर हारा था, लेकिन पिछले दो मैचों से भारत लगातार यहां पर जीत रहा है. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. ऐसे में टीम इंडिया इस मैदान पर लगातार जीत की हैट्रिक लगाकर अपने फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.

PAK vs SA: पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

‘नहीं जानते तो चुप रहो’, सोशल मीडिया पर भड़के पृथ्वी शॉ

Exit mobile version