टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया. उमरान की रफ्तार किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है. उमरान 150 किमी प्रति घंटे के आसपास रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उनके हाथ में गेंद आते ही एक अलग ही उत्साह होता है. कोई और भारतीय गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस रफ्तार से लगातार गेंदबाजी नहीं करता है.
उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में 150 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक कीवी टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को बोल्ड कर दिया. उमरान ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर यह कारनामा किया. गेंद इतनी तेजी से स्टंप्स से टकरायी कि बेल्स उड़कर 30 यार्ड सर्कल के बाहर जा गिरे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीसीसीआई ने भी इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
Also Read: ‘बस एक काम कर लिया तो दुनिया पर राज करेंगे’, युवा उमरान मलिक को मोहम्मद शमी की खास सलाह, देखें VIDEO
जम्मू के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल की शुरुआत 148.6 किमी/घंटा की वाइड यॉर्कर से की, जिस पर ब्रेसवेल बल्ला लगाने में नाकाम रहे. कुछ गेंदों के बाद, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पटरी पर उतरने की कोशिश की और उमरान को ऊपर उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन 150 किमी/घंटा की डिलीवरी पर वह पूरी तरह से चूक गये. गेंद ने उनके स्टंप्स उड़ा दिये. गिल्लियां कीपर ईशान किशन और स्लिप-फील्डर सूर्यकुमार यादव के सिर के ऊपर से उड़कर 30 गज सर्कल के बाहर चली गयी.
Umran Malik comes into the attack and Michael Bracewell is bowled for 8 runs.
A beauty of a delivery from Umran 💥
Live – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/nfCaYVch4b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1620964987236937728
उमरान ने इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के शीर्ष स्कोरर डेरिल मिशेल (35 रन) को भी आउट किया और 9 रन देकर दो विकेट चटकाये. कप्तान हार्दिक पांड्या भारत के लिए गेंद के साथ स्टार थे, उन्होंने अपने चार ओवरों में 4/16 के आंकड़े के साथ वापसी की. ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अलग विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे केवल 12.1 ओवर में जीत के लिए 235 रनों का पीछा करते हुए 66 रन पर आउट हो गये. भारत ने 168 रनों से मैच जीत लिया. शुभमन गिल ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली.