26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमरान मलिक की 150 km/h की रफ्तार वाली गेंद पर बोल्ड हुए ब्रेसवेल, 30 यार्ड सर्कल के बाहर गिरे बेल्स, VIDEO

भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 168 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. उमरान मलिक ने नौ रन देकर दो विकेट चटकाये. उमरान ने अपनी रफ्तार से कीवी टीम को काफी परेशान किया. उन्होंने अपन एक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर ब्रेसवेल को बोल्ड कर दिया.

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया. उमरान की रफ्तार किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है. उमरान 150 किमी प्रति घंटे के आसपास रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उनके हाथ में गेंद आते ही एक अलग ही उत्साह होता है. कोई और भारतीय गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस रफ्तार से लगातार गेंदबाजी नहीं करता है.

उमरान ने माइकल ब्रेसवेल को किया बोल्ड

उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में 150 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक कीवी टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को बोल्ड कर दिया. उमरान ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर यह कारनामा किया. गेंद इतनी तेजी से स्टंप्स से टकरायी कि बेल्स उड़कर 30 यार्ड सर्कल के बाहर जा गिरे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीसीसीआई ने भी इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

Also Read: ‘बस एक काम कर लिया तो दुनिया पर राज करेंगे’, युवा उमरान मलिक को मोहम्मद शमी की खास सलाह, देखें VIDEO
150 किमी के आस पास फेंकी हर गेंद

जम्मू के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल की शुरुआत 148.6 किमी/घंटा की वाइड यॉर्कर से की, जिस पर ब्रेसवेल बल्ला लगाने में नाकाम रहे. कुछ गेंदों के बाद, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पटरी पर उतरने की कोशिश की और उमरान को ऊपर उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन 150 किमी/घंटा की डिलीवरी पर वह पूरी तरह से चूक गये. गेंद ने उनके स्टंप्स उड़ा दिये. गिल्लियां कीपर ईशान किशन और स्लिप-फील्डर सूर्यकुमार यादव के सिर के ऊपर से उड़कर 30 गज सर्कल के बाहर चली गयी.


https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1620964987236937728
हार्दिक पांड्या ने चटकाये 4 विकेट

उमरान ने इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के शीर्ष स्कोरर डेरिल मिशेल (35 रन) को भी आउट किया और 9 रन देकर दो विकेट चटकाये. कप्तान हार्दिक पांड्या भारत के लिए गेंद के साथ स्टार थे, उन्होंने अपने चार ओवरों में 4/16 के आंकड़े के साथ वापसी की. ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अलग विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे केवल 12.1 ओवर में जीत के लिए 235 रनों का पीछा करते हुए 66 रन पर आउट हो गये. भारत ने 168 रनों से मैच जीत लिया. शुभमन गिल ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें