14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Byjus पर बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रुपये का बकाया, टाइटल प्रायोजन छोड़ना चाहता है Paytm

बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक में चर्चा की गयी कि टीम इंडिया के जर्सी के प्रायोजन बायजूस पर बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रुपये का बकाया है. वहीं, पेटीएम नेु टाइटल प्रायोजन छोड़ने की अपील की है. हालांकि बायजूस ने कहा है कि अब तक नये करार पर हस्ताक्षर नहीं हुआ है, इसलिए अभी बकाया की बात नहीं कर सकते.

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के प्रायोजक बायजूस (Byju’s) पर कथित रूप से बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रुपये का बकाया है जबकि ‘टाइटल’ प्रायोजक पेटीएम ने बोर्ड से अपने अधिकार तीसरे पक्ष को देने का अनुरोध किया है. अप्रैल में ही एडटेक कंपनी बायजूस और बीसीसीआई ने अपनी साझेदारी भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के अंत तक बढ़ाने पर सहमति जतायी थी जिसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी थी.

शीर्ष परिषद की बैठक में हुई चर्चा

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में गुरुवार को इस मुद्दे पर चर्चा की गयी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बैठक के बाद पीटीआई से कहा कि अब तक बायजूस पर बोर्ड का 86.21 करोड़ रुपये का बकाया है. हालांकि बायजूस के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि हमने बीसीसीआई से करार बढ़ाया है लेकिन इस पर अभी हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. अनुबंध पर हस्ताक्षर होते ही भुगतान करार की शर्तों के अनुसार कर दिया जायेगा. इसलिए हमारी ओर से कोई राशि बकाया नहीं है.

Also Read: WI vs IND: केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने पर संदेह
पेटीएम ने टाइटल प्रायोजक छोड़ने का किया अनुरोध

वहीं पता चला है कि फिनटेक कंपनी पेटीएम ने बीसीसीआई से अपने भारत के घरेलू क्रिकेट ‘टाइटल’ अधिकार मास्टरकार्ड को देने का अनुरोध किया है. पेटीएम और बीसीसीआई के बीच मौजूदा करार सितंबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2023 तक का है. सूत्र ने कहा कि पेटीएम ने बीसीसीआई से प्रायोजन को किसी अन्य कंपनी को सौंपने का अनुरोध किया है और बोर्ड इस पर विचार कर रहा है. अगस्त 2019 में पेटीएम ने भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के मैचों के ‘टाइटल’ प्रायोजक के तौर पर जुड़ाव चार साल के लिए बढ़ाया था.

शीर्ष परिषद की बैठक में कई और मुद्दों पर चर्चा

बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक में कई और निर्णय लिये गये. घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने दलीप ट्राफी और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए भी चर्चा की है. वहीं श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच एशिया कप 2022 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने का भी फैसला किया गया. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी घोषणा भी कर दी है. इसी बैठक के बाद गांगुली ने टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर केएल राहुल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि भी की.

Also Read: Asia Cup 2022: श्रीलंका के इनकार के बाद संयुक्त अरब अमीरात में होगा एशिया कप, बीसीसीआई ने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें