MS Dhoni की वजह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है Candy Crush, जानें क्यों

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के अलावा क्या पसंद है. यह उनका हर फैन जानना चाहता है. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद कैंडी क्रश ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में धोनी के पास रखे टैब में कैंडी क्रश गेम दिख रहा है.

By AmleshNandan Sinha | June 25, 2023 6:19 PM
an image

महेंद्र सिंह धोनी निर्विवाद रूप से भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीताये. उनकी कप्तानी में ही 2011 में भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती. उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी दिलवाया. धोनी की फैन फोलोविंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में जिस भी मैदान पर खेलती थी, वह पीले रंग में रंगा नजर आता था.

धोनी का वीडियो वायरल

एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडिगो की एयर होस्टेस प्लेन में धोनी को चॉकलेट ऑफर कर रही है. एयर होस्टेस्ट चॉकलेट से भरी हुई पूरी ट्रे धोनी की ओर बढ़ा देती है. धोनी उनमें से कुछ चॉकलेट लेते हैं और ट्रे एयर होस्टेस को वापस कर देते हैं. धोनी खिड़की वाली सीट पर बैठे हैं, जबकि एक सीट छोड़कर उनकी पत्नी साक्षी धोनी बैठी नजर आ रही है.

Also Read: Watch: एमएस धोनी को प्लेन में एयर होस्टेस ने ऑफर की चॉकलेट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Candy Crush कर रहा है ट्विटर पर ट्रेंड

वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि धोनी के पास उनका टैब पड़ा हुआ है, जिसपर कैंडी क्रश गेम दिख रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं धोनी खाली समय में टैब पर कैंडी क्रश गेम खेलना पसंद करते हैं. इस वीडियो की वजह से रविवार को भारत में ट्विटर पर Candy Crush ट्रेंड करने लगा है. #CandyCrush से लोग धोनी का वीडियो शेयर कर रहे हैं.


सीएसके ने पांचवीं बार जीता आईपीएल का खिताब

क्रिकेट की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद एमएस धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं. धोनी शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. 2022 में धोनी ने कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंप दी थी, लेकिन आठ लीग मैचों के बाद ही जडेजा ने धोनी को कप्तानी लौटा दी. 2023 सीजन में धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवीं का आईपीएल का खिताब जीता और मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली.

Exit mobile version