‘टी20 में सेट होने के लिए 20-25 गेंद नहीं ले सकते’, भारत की हार के बाद ऑलराउंडर पर भड़के पार्थिव पटेल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की है. भारत ने इस मुकाबले में दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मिडिल ऑर्डर में काफी धीमी बल्लेबाजी की. इसको लेकर पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है.

By Anant Narayan Shukla | January 29, 2025 11:31 AM
an image

IND vs ENG: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में अंग्रेज टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की. आदिल राशिद (1/15), जेमी ओवरटन (3/24) और ब्रायडन कार्स (2/28) ने बीच के ओवरों में भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया. निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच में भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरा था, लेकिन भारत के बल्लेबाज लड़खड़ा गए और इस बार उन्हें मुश्किल से उबारने के लिए तिलक वर्मा भी नहीं थे. हालांकि पार्थिव पटेल का मानना है कि इसके लिए हार्दिक सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. 

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या की पारी की आलोचना की. अनुभवी ऑलराउंडर ने 35 गेंदों पर 40 रन बनाए, लेकिन एक समय पर, वह 24 गेंदों पर 21 रन बना चुके थे. पार्थिव ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सेट होने के लिए कोई 20-25 गेंदें नहीं ले सकता.

 स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट-मैच शो में उन्होंने कहा, “सेट होने के लिए 20-25 गेंदें नहीं ले सकते. मैं समझता हूं कि आपको अपना समय लेना चाहिए, लेकिन आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना चाहिए. हार्दिक ने भले ही 35 गेंदों पर 40 रन बनाए हों, लेकिन उनकी पारी की शुरुआत में कई डॉट बॉल थीं.”

तिलक वर्मा जब तक क्रीज पर थे भारत की उम्मीदें कायम थीं. लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 18 रन के निजी स्कोर पर राशिद की एक बेहतरीन गेंद पर आउट होने के बाद पांच टी20 मैचों में पहली बार आउट होना पड़ा. तिलक के आउट होने के बाद, भारतीय पारी लगभग रुक गई क्योंकि हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल स्ट्राइक रोटेट करने में विफल रहे, बाउंड्री लगाना तो दूर की बात है.

9वें और 16वें ओवर के बीच, भारत ने सात ओवर में एक विकेट के नुकसान पर केवल 40 रन बनाए। यहीं पर हार्दिक और सुंदर को रन बनाने में मुश्किल हुई. वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंद पर केवल 6 रन बनाए तो अक्षर पटेल ने 16 गेंद पर 5 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाज भारत की आवश्यक रनरेट बढ़ने के कारण बंधनों को तोड़ नहीं पाए और अंत में दबाव में आउट हो गए. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भूचाल, ICC के सीईओ ने दिया इस्तीफा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है जिम्मेदार!

तृषा गोंगडी ने बल्ले से किया कारनामा, रिकॉर्ड बुक में लिखा गया नया चैप्टर, जानें कौन है यह बल्लेबाज जिसने मचा रखा है तहलका

Exit mobile version