भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार शक्तिशाली इंग्लैंड के खिलाफ उसके ही घर में ऐतिहासिक वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी है. यह मैच टीम और भारतीय क्रिकेट के लिए अत्यधिक महत्व रखता है, क्योंकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगी. इस तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को झूलन गोस्वामी के गले लगकर रोते हुए देखा गया.
मैच शुरू होने से पहले झूलन गोस्वामी को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. तभी हरमनप्रीत कौर की आंखों में आंसू आ गये. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में झूलन का सफर शानदार रहा है, जहां उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले हैं. यह संख्या बताती है कि उन्होंने अपने करियर में भारतीय क्रिकेट को कितना समय दिया है. उन्होंने अपने करियर में 353 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए, जो महिला क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट हैं.
Also Read: झूलन गोस्वामी को विश्व कप खिताब नहीं जीतने का मलाल, संन्यास के ठीक पहले छलका दर्द
झूलन ने वनडे मैच में 253 विकेट हासिल किये हैं. जो एक रिकॉर्ड है और उनमें से 43 विकेट विश्व कप के मैचों से आये हैं, जो एक और रिकॉर्ड है. मैच शुरू होने से पहले स्काई क्रिकेट को दिये गये इंटरव्यू में इस बॉलिंग लीजेंड ने कहा, ‘मैं बीसीसीआई, अपने दोस्तों, अपने परिवार, अपने कोचों, टीम के साथियों, कप्तानों को धन्यवाद देना चाहती हूं. हर कोई को इस अवसर के लिए धन्यवाद, यह एक बहुत ही खास क्षण है.
Harmanpreet Kaur in tears for Jhulan Goswami's last match #ENGvIND | #ThankYouJhulan pic.twitter.com/I8no7MhBSq
— Pooja (Captain Healy) (@Alyssa_Healy77) September 24, 2022
झूलन ने कहा कि जब मैंने 2002 में अपना करियर शुरू किया, मैंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली सीरीज खेली और मैं अपनी आखिरी श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही हूं. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं. आज आखिरी मैच में भी भारत का दबदबा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 169 रन पर सिमट जरूर गयी, लेकिन 25 ओवर तक भारत ने इंग्लैंड के सात विकेट 92 रन पर समेट दिये हैं.
Also Read: झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगी अलविदा, 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मुकाबला
झूलन को अंतिम वनडे में बल्लेबाजी के लिए उतरते समय मेजबान टीम की खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मैच के 40वें ओवर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से एक 39 वर्षीय झूलन को इंग्लैंड की क्रिकेटरों ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में दो पंक्तियों में खड़े होकर सम्मान दिया. इंग्लैंड की खिलाड़ियों के सम्मान से भावुक झूलन ने भी मेजबान खिलाड़ियों का सम्मान स्वीकार करने के लिए कृतज्ञता में अपना दाहिना हाथ उठाया. इंग्लैंड की खिलाड़ी इस दौरान ताली बजा रहीं थी.