गंभीर के साथ बहस की खबरों पर कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मैं बैठकर…’
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा के समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित भी मौजूद थे. गंभीर से अनबन की खबरों को रोहित ने खारिज कर दिया है.
Rohit Sharma: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयनसमिति ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा और अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम के बारे में जानकारी दी. चीफ कोच गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखा गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित और गंभीर के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं. अब रोहित ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दोनों के बीच किसी भी प्रकार के अनबन की खबरों को खारिज किया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित का खराब प्रदर्शन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले पर पूछ गए सवाल पर रोहित ने कहा, ‘हम दोनों इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि हम क्या करना चाहते हैं. मैं यहां बैठकर हर खेल में रणनीति के साथ पर्दे के पीछे क्या होता है, इस पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन, यह मेरे दिमाग में बिल्कुल साफ है कि मुझे क्या करना है.’ रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे और सीरीज में केवल 31 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें…
रोहित शर्मा के पास केवल 5 महीने, पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी, कहा इसके बाद होगी मुश्किल
Champions Trophy: टीम में चयन के बावजूद नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने दिए संकेत
गंभीर के साथ अनबन की खबरों को रोहित ने किया खारिज
रोहित ने आगे कहा, ‘गौतम गंभीर एक ऐसे व्यक्ति हैं कि एक बार जब हम मैदान में उतरते हैं, तो उन्हें भरोसा होता है कि कप्तान मैदान पर क्या कर रहा है. बुनियादी बातचीत जो होती है, वह मैदान के बाहर ही होती है. मैदान में या शायद चेंजिंग रूम में, एक बार जब हम मैदान पर उतरते हैं, तो यह सब इस बारे में होता है कि मैं मैदान पर क्या करता हूं. हमें एक-दूसरे पर इस तरह का भरोसा है. ऐसा ही होना चाहिए. बस इतना ही है.’
गंभीर ने की थी अनुशासहीनता की शिकायत
इंडिया टुडे की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय टीम में अनुशासनहीनता की शिकायत की थी. ऐसी भी खबरें थीं कि गंभीर और रोहित के बीच रिश्ते खराब हो गए थे और एक अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी कप्तानी की भूमिका के लिए दबाव बना रहा था. एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गंभीर ने सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगाया है.