19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, जानें

भारत ने नीदरलैंड को आज अपने दूसरे मुकाबले में हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन इस पारी से कप्तान खुश नहीं हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत में धीमी गति से रन बनाये. पहले नौ ओवरों में टीम ने 53 ही रन बनाये थे. उसके बाद रनों की गति बढ़ी.

भारत ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों से टीम ने 20 ओवरों में 179/2 का स्कोर बनाया. जवाब में, नीदरलैंड 123 रन ही बना सकी. भारत यह मुकाबला 56 रन से जीत गया. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने पारी शुरुआत धीमी की. पहले नौ ओवरों में टीम ने 53 रन ही बनाया. 10वें ओवर से रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कुछ आक्रामक इरादे दिखाने शुरू किये.

रोहित शर्मा ने कही यह बात

मैच के बाद रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली रहे, हमारे लिए यह एक विशेष जीत है. लेकिन मैं अपने अर्धशतकीय पारी से बहुत खुश नहीं हूं. हम शुरू में धीमा खेले और फिर मैंने और विराट कोहली ने बात की और बड़े शॉट खेले. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में तेजी से रन जुटाने होते हैं, चाहे वह कैसे भी आये. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड ने जिस तरह खेलकर सुपर 12 में जगह बनायी है, उसे कमजोर टीम नहीं माना जा सकता.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक, डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई
35 गेंद पर रोहित ने बनाया अर्धशतक

रोहित ने कहा कि अब आगे के खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यहां हम चाहते थे दो अंक हासिल करें और हमने किया. ईमानदारी से कहें तो यह बहुत सही जीत है. अपनी पारी की धीमी बताने वाले रोहित ने 35 गेंद पर अर्धशतक बनाये. उन्होंने कहा कि हमें बड़े शॉट के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन सही मायने में यह जीत हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है. अब अगले मैच पर ध्यान केंद्रित है.

भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से

भारत का अगला मुकाबला रविवार को ग्रुप 2 के अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा चुकी है. विराट कोहली अपनी लय का बरकरार रखने में सफल रहे हैं. आज सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम को अपनी ओर से आश्वस्त कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें