20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा ने लिया डीआरएस, सही निकला फैसला, देखें वीडियो

भारत ने आज अपने 1000वें वनडे मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को 176 रन पर रोक दिया. विराट ने डीआरएस के लिए रोहित शर्मा को मनाया. विराट कोहली का फैसला सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा.

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान अपने फैसले के साथ हाजिर थे. उन्होंने भारत के नये एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस के लिए मना लिया और समीक्षा के बाद बल्लेबाज आउट हो गया. इससे पहले रोहित असमंजस में थे कि डीआरएस का इस्तेमाल किया जाए या नहीं.

आउट हुए शमराह ब्रुक्स

यह घटना खेल के 22वें ओवर में हुई. जब युजवेंद्र चहल का एक गेंद तेजी से टर्न लेते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्ताने में चली गयी. शमराह ब्रूक्स बैटिंग कर रहे थे. ऐसा लगा जैसे गेंद बाहरी किराना लेते हुए गयी है. लेकिन फिल्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया. ऋषभ पंत सहित भारतीय टीम के अधिकांश सदस्य आश्वस्त नहीं थे कि गेंद पैड से निकली थी या बल्ले से.

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा- तो मैं और शिखर धवन टीम से बाहर हो जाते हैं
डीआरएस के लिए विराट ने रोहित को मनाया

युजवेंद्र चहल कप्तान को डीआरएस लेने के लिए मना रहे थे. इस बीच उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली का साथ मिला. विराट आगे आए और कप्तान रोहित शर्मा से कहा कि रोहित, गेंद बल्ले से लगी और बल्ला पैड पर लगा. 100 प्रतिशत मैंने आवाज सुनी.। मुझे लगता है कि यह आउट है. अल्ट्राएज ने स्पाइक दिखाया जब गेंद बल्ले के बगल में थी और ब्रूक्स को तीसरे अंपायर ने आउट दिया और भारत ने खेल में तीसरी बार सफलतापूर्वक समीक्षा की.


युजवेंद्र चहल के 100 विकेट पूरे

ब्रूक्स 12 रन पर आउट हो गए. चहल ने खेल में अपना तीसरा विकेट लिया. जबकि वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा. चहल ने इससे पहले निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड को आउट करके प्रारूप में 100 विकेट पूरे किये. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 23वें भारतीय, कुल मिलाकर पांचवे सबसे तेज और स्पिनरों में दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने.

Also Read: IND vs WI: 1000वें वनडे में युजवेंद्र चहल ने बनाया अनोखा ‘शतक’, ऐसा करने वाले दूसरे स्पिनर बने
भारत का 1000वां वनडे मैच

इससे पहले दिन में भारत ने अपने 1000वें एकदिवसीय मैच में पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. भारत इस प्रारूप में चार अंकों तक पहुंचने वाला पहला देश बन गया. भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी से वेस्टइंडीज 176 रन पर सिमट गया और भारत को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें