9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच श्रीधर के जन्मदिन पर कप्तान विराट कोहली ने कुछ इस तरह दी बधाई

कोच आर श्रीधर का आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर विराट कोहली ने बधाई दी है

भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बाद कोच श्रीधर कोचिंग की दुनिया में अपना कदम आगे बढ़ाया. उन्होंने 2001 से अपना कोचिंग करियर शुरू किया. साल 2007 से 2011 तक उन्होंने हैदराबाद की अंडर 19 टीम को कोचिंग दी.

लेकिन साल 2011 में वह बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का हिस्सा बने. फिर उन्हें 2011 में भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया. अब वो भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच हैं. इसके साथ साथ वो किंग्स 11 पंजाब के भी कोच हैं.

फील्डिंग कोच आर श्रीधर के जन्म दिन के अवसर पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के इस फील्डिंग कोच को जन्मदिन की बधाई दी है,

उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं कोच श्रीधर. इश्वर आपके साथ है और आपका आपका अच्छा दिन आपका इंतजार कर रहा है. आपको बता दें कि कोच श्रीधर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी योजना बताई थी कि जब भारतीय टीम अपना अभ्यास शुरू करेगी तो किस प्रकार से वो टीम के खिलाड़ी की फिटनेस बेहतर करेंगे.

आर श्रीधर ने कोई बी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है लेकिन वो 35 प्रथम श्रेणी के मैच खेल चुके हैं, जबकि उन्होंने 15 लिस्ट A मैच खेला है. वो हैदराबाद टीम के लिए खेलते थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें