भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस महामारी ने खेल जगत के लोगों के भी अपने चपेट में लिया है. वहीं देश में आए इस घातक लहर में लोग एक दूसरे की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पूर्व महिला क्रिकेटर केएस श्रवंथी नायडु की मदद के लिए आगे आए हैं. बता दें कि श्रवंथी नायडु की मां कोरोना वायरस से संक्रमित है और उनका इलाज एक अस्पताल मे चल रहा है. महिला क्रिकेटर ने जब अपनी मां के मदद के लिए गुहार लगायी तो विराट मसीहा बन कर उनके सामने आए हैं.
पूर्व महिला क्रिकेटर केएस श्रवंथी की मां के इलाज के लिए कप्तान विराट कोहली ने उनकी आर्थिक रूप से मदद की और उन्हें 6.77 लाख रुपये दिए हैं. बीसीसीआई साउथ जोन के संयोजक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल यादव की बहन एन विद्या यादव ने ट्वीट कर श्रावणी के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कोहली को टैग किया था, जिसका जवाब देते हुए भारतीय कप्तान ने योगदान देने का फैसला किया. श्रवणथी ने अपने माता-पिता कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके इलाज के लिए पहले ही 16 लाख रुपये खर्च कर दिए थें और बाद में ममद की गुहार लगायी थी.
Also Read: Asia Cup 2021 : कोरोना के कारण एशिया कप रद्द, भारत-पाक मुकाबले के लिए करना होगा इंतजार
विद्या ने कोहली क्रिकेटर की मदद के लिए धन्यवाद दिया और टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी धन्यवाद दिया. जिन्होंने भारतीय कप्तान के सामने इस मुद्दे को उठाया. बता दें कि कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पहले ही देश में कोरोना की लड़ाई में 2 करोड़ रुपये का दान दिया था. कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर में पीड़ित लोगों के लिए ऑक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए उन्होंने एक फंड-रेज़र शुरू किया था. कोहली और अनुष्का की फंड-रेज़र एक हफ्ते के समय में 11 करोड़ रुपये से अधिक का फंड इक्कठा कर लिया था.