14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CEAT Cricket Awards: रोहित, विराट, द्रविड़ ने जीते पुरस्कार, देखें विजेताओं की पूरी सूची

CEAT cricket awards: शमी, अय्यर, जायसवाल, आर अश्विन, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा को भी एक-एक पुरस्कार मिला.

बुधवार (21 अगस्त) को मुंबई में CEAT cricket awards का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई स्टार भारतीय क्रिकेटरों ने शानदार पुरस्कार हासिल किये, जिसमें रोहित शर्मा को पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला, जबकि विराट कोहली को वनडे बैटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.

इसके अलावा, राहुल द्रविड़ – जिन्होंने जून में रोहित एंड कंपनी की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर दिया था – उन्हें मुंबई में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अन्य खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा को भी एक-एक पुरस्कार मिला.

Image 269
Ceat cricket awards: rahul dravid, jay shah, rohit sharma, mohammed shami, shreyas iyer, and other cricket players were present at the award function

Also Read: Rahul Dravid की सहयोगी स्टाफ के साथ ‘WC 2023’ बातचीत ने कैसे जिताया भारत को T20WC

CEAT Cricket Awards: पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर: रोहित शर्मा

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज: आर अश्विन

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज: विराट कोहली

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज: मोहम्मद शमी

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज: फिल साल्ट

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज: टिम साउथी

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 नेतृत्व पुरस्कार: श्रेयस अय्यर (केकेआर)

लाइफ-टाइम अचीवमेंट: राहुल द्रविड़

खेल प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार: जय शाह

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच: हरमनप्रीत कौर

वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला भारतीय गेंदबाज: दीप्ति शर्मा

महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: शेफाली वर्मा

Jay Shah ने खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए जीता पुरस्कार.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार जीता. अपनी जीत के बाद शाह ने कहा, ‘जैसा कि मैंने राजकोट में आपसे कहा था, कि हम बारबाडोस में अपना झंडा फहराने जा रहे हैं, और हमारे कप्तान ने ऐसा किया. अगर हमें 1.4 अरब लोगों का आशीर्वाद मिला, तो हम चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और महिला टी20 विश्व कप में भी ऐसा ही कर सकते हैं.’ कथित तौर पर, शाह को ICC चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने के लिए कहा जा रहा है.

तमिलनाडु के साई किशोर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुना गया. गुजरात टाइटन्स (GT) के स्पिनर ने पिछले सीजन में अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के टिम साउथी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20I गेंदबाज चुना गया और इंग्लैंड के फिल साल्ट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20I बल्लेबाज चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें