Fact Check: रोहित और विराट ने चहल से तलाक की वजह पूछी, क्या है वायरल वीडियो का सच

Chahal Dhanashree Divorce: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के तलाक की खबरें चल रही हैं. इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रोहित और कोहली ने चहल से तलाक की वजह पूछी हैं. आइए जानते हैं इस वीडियो का सच...

By AmleshNandan Sinha | January 9, 2025 9:48 PM

Chahal Dhanashree Divorce: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बीच कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनसे वीडियो कॉल पर बात करते दिखाया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कोहली और रोहित वीडियो कॉल पर चहल से बात कर रहे हैं और उनके तलाक के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. तीनों एक ही फ्रेम में अलग-अलग दिख रहे हैं, जिसमें रोहित सबसे बाईं ओर और चहल बीच में हैं. वीडियो में रोहित को चहल से कुछ पूछते देखा जा रहा है.

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में रोहित को कहते सुना जा सकता है, ‘कभी ऐसा मूवमेंट तुमलोग को या तुम्हें लगा कि यार हम ये गलत कर रहे हैं या ये अच्छा कर रहे हैं.’ इसके बाद चहल कहते हैं, ‘यार, बहुत सीरियस मैटर है, डे बाई डे…’, इसके बाद वीडियो में दावा किया जाता है कि रोहित और विराट ने युजवेंद्र चहल से बात कर उनसे तलाक की वजह पूछी और उनको सांत्वना दिया. वीडियो में चहल और धनश्री के बीच तलाक का भी दावा किया गया है.

यहां देखें फेक वीडियो

पड़ताल

जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि बड़ी ही चालाकी से कई वीडियो क्लिप्स को मिलाकर यह वीडियो तैयार किया गया है. वायरल वीडियो में जो रोहित शर्मा के हिस्से वाला वीडियो है, वह 4 साल पुराना है. यह उस वीडियो का छोटा सा क्लिप है जब रोहित और सुरेश रैना ने एक वीडियो चैट में एक-दूसरे से काफी देर तक बात की थी. आप असली वीडियो को 07:50 मिनट से देखना शुरू करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि फेक वीडियो में वह क्लिक कहां से उठाया गया है. सभी क्लिप को मिलाकर यह फेक वीडियो तैयार किया गया है और दावा किया जा रहा है कि वह चहल के तलाक की अफवाह के बाद का वीडियो है.

नीचे देखें असली वीडियो

फेक वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा

क्रिक कार्ड (CricCard) नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 4 दिन पहले यह फेक वीडियो अपलोड किया गया है. गुरुवार तक इस वीडियो को 190 हजार लोगों ने देखा है. लोग जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. कई यूजर्स धनश्री को तो कई युजवेंद्र चहल के पक्ष में अपनी राय रख रहे हैं. हालांकि, यह एक फेक वीडियो है. वीडियो बनाने वाले ने तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बनाने के इरादे से यह वीडियो बनाया है. हमारी पड़ताल में यह वीडियो पूरी तरह फेक है.

यह भी पढ़ें…

पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी! स्टेडियम में कमरे नहीं, फ्लडलाइट में बल्ब नहीं, पीसीबी की कटी नाक

इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Next Article

Exit mobile version