Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की घोषणा हो गई है. दो महीने तक चले उठापटक के बाद आईसीसी और पीसीबी एक नतीजे पर पहुंचे और 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज पाकिस्तान में होगा. 2017 के बाद आईसीसी की यह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. पाकिस्तान ने आखिरी बार इंग्लैंड में हुए इस टूर्नामेंट को जीता था. अब दोबारा इसको जीतने के लिए उत्सुक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी टीम को तैयार कर चुका है.
पाकिस्तान की टीम 97.9 % तैयार है
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान 3 जनवरी से अपने-अपने टेस्ट मैच खेलेंगे. लेकिन पाकिस्तान के ऊपर इस मैच को जीतने का दबाव नहीं होगा. क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी टीम तैयार कर ली है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए. बासित अली ने कहा, “पाकिस्तान की टीम 97.9 % तैयार है. सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए टीम पूरी तरह तैयार है. एक दो जगह ऐसी हैं, जैसे फखर जमन आ सकता है, सऊद शकील आ सकता है. फ़ास्ट बॉलर में अब्बास अफरीदी तो है, क्या उसको 50 ओवर के लिए रखेंगे या अमीर जमाल का सोचेंगे. आमिर जमाल ने टेस्ट मैचों में केवल 9 ओवर किए हैं उसने.” पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद की तारीफ करते हुए बासित ने कहा कि उन्होंने जो फार्मेशन बनाई है वो उसके जहन में और अभी तक आकिब ने जो टीम बनाई है, वो कामयाब है.
शान मसूद भी हो सकते हैं शामिल
बासित अली ने पाकिस्तान के रेड बॉल के कप्तान शान मसूद की भी टीम में एंट्री की संभावना जताई है. उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद के लिए इम्पोर्टेन्ट है. शान मसूद अच्छा परफॉर्म करता है तो वो तीसरा ओपनर बन सकता है. फखर जमान, शाम मसूद और सैम अयूब, तीन ओपनर रहेंगे. शान मसूद ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है. उसने ओपनिंग करने का बोल्ड स्टेप लिया, बहुत अच्छा किया. ये टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भी इम्पोर्टेन्ट रहेगा, भले ही वह कप्तान रहे या न रहे.” उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान दूसरा टेस्ट हारता है तो रिजवान ही आपको कप्तान बना हुआ नजर आएगा, क्योंकि अभी व्हाइट बॉल का कप्तान वही है. अगर यह मैच जीत गए तो शान मसूद ही कप्तान रहेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए लगातार मैच खेलेगी पाक टीम
पाकिस्तान फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. उसने तीन टी20 मैचों में 2-0 से हार झेली, लेकिन 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में वापसी करते हुए क्लीन स्वीप किया. हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उसे फिर मुंह की खानी पड़ी. द. अफ्रीका दौरे के बाद उसे इसी महीने वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट खेलने हैं. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए पाकिस्तान अपने घर में चार मैचों की ट्राई नेशन सीरीज खेलेगा, जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका होंगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पलड़ा भारी, इरफान पठान ने जताई जीत की उम्मीद
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से हासिल की ऑलटाइम सर्वोच्च रेटिंग