Champions Trophy 2025: पहले ही तय हो चुकी है भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख! जानें कब होगा महामुकाबला

Champions Trophy 2025: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले की तारीफ पहले ही तय की जा चुकी है. दोनों टीमें कोलंबो या दुबई में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

By AmleshNandan Sinha | December 19, 2024 9:34 PM

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलंबो या दुबई में खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार को हाईब्रिड मॉडल की पुष्टि कर दी है, जिसमें भारत अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा. 2027 तक की कहानी यही है. भारत और पाकिस्तान दोनों देश अपने मैच किसी और तटस्थ देश में खेलेंगे.

Champions Trophy 2025: 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “भारत 23 फरवरी, 2025 को एक तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान से भिड़ेगा. आईसीसी उनके मैचों की मेजबानी के लिए कोलंबो और दुबई पर विचार कर रहा है.” चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी और मार्च 2025 में खेली जानी है. आईसीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रमुख टूर्नामेंट के कार्यक्रम की पुष्टि की जाएगी. इसमें 8 देश की टीमें भाग लेंगी.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को धोबी पछाड़, ICC ने की हाईब्रिड मॉडल की पुष्टि

Champions Trophy: ‘ICC ने थमा दिया लॉलीपॉप’, पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने हाईब्रिड मॉडल पर PCB को चेताया

Champions Trophy 2025: हाईब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट का आयोजन

आईसीसी के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने आईएएनएस से कहा, “यह अच्छी बात है कि हमें चैंपियंस ट्रॉफी और भविष्य के आईसीसी टूर्नामेंटों पर कुछ स्पष्टता मिल गई है. यह सभी हितधारकों, क्रिकेट बोर्डों और प्रसारकों के लिए मददगार होगा.” आईसीसी का हाईब्रिड मॉडल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत की मेजबानी में) और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका की मेजबानी में) पर भी लागू होगा.

Champions Trophy 2025: पिछली बार का चैंपियन है पाकिस्तान

2017 के बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. पाकिस्तान उस टूर्नामेंट का विजेता था, जिसने भारत को फाइनल में 180 रनों से हराया था. दोनों टीमें आखिरी बार इस साल की शुरुआत में न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं, जिसमें भारत ने छह रनों से जीत हासिल की थी और इस प्रारूप में अपनी दूसरी ट्रॉफी जीती थी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, भारत और पाकिस्तान केवल विश्व कप और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं.

Next Article

Exit mobile version