पाकिस्तान में कैसे होगी Champions Trophy? केवल 24 दिन बचे और स्टेडियम अब तक पूरे नहीं!

Champions Trophy: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब 24 दिन बचे हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भी स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगा हुआ है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं, कि क्या मैदान तय समय से पूरे हो पाएंगे?

By Anant Narayan Shukla | January 27, 2025 8:37 AM
an image

Champions Trophy के लिए तारीख 19 फरवरी को तय हुई है. आठ साल बाद वापसी कर रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है. आईसीसी के मिनी विश्वकप से फेमस ट्रॉफी के शुरू होने में अब केवल 24 दिन बचे हैं, लेकिन पाकिस्तान में स्टेडियम निर्माण से संबंधित तैयारी भी अभी पूरी नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रही हैं, जिनमें अब तक स्टेडियम में निर्माण कार्य को दिखाया जा रहा है. 

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए 28 जनवरी की तारीख तय की है, जिससे पहले सभी काम पूरे कर लेने थे. लेकिन मैदान पर रिनोवेशन का काम अब भी जारी है. आईसीसी ने इसी वजह से अब तक टिकटों की बिक्री भी नहीं शुरू की है. प्रतिष्ठित 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और यह 28 वर्षों में पाकिस्तान का पहला वैश्विक क्रिकेट आयोजन है. यह ढीला रवैया आईसीसी के लिए बड़ी फजीहत करा सकता है, क्योंकि 2024 के टी20 विश्वकप में भी अमेरिका में हुए मैचों में अव्यवस्था ने क्रिकेट की शीर्ष संस्था की थू-थू कराई थी. 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की मेजबानी करनी है.  

पाकिस्तान में तीन मैदानों पर मैच होने हैं. लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम, कराची में नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और इन तीनों ही मैदानों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जिनमें सबसे ज्यादा काम गद्दाफी स्टेडियम में बाकी है. हालांकि पीसीबी ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में तीन स्थल इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएंगे. निर्माण टीमों ने पुष्टि की है कि कराची के नेशनल स्टेडियम में नवीनीकरण का काम 30 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. गद्दाफी स्टेडियम के विपरीत कराची सुविधा में दर्शक स्टैंड अपरिवर्तित रहेंगे, लेकिन यूनिवर्सिटी रोड एंड पर एक नई संरचना के लिए निर्माण कार्य जारी है. इसके अतिरिक्त, स्थल को नए डिजिटल डिस्प्ले भी लगाए जा रहे हैं.

लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम और कराची में नेशनल स्टेडियम में जीर्णोद्धार का काम अपने अंतिम चरण में है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज मैचों की मेजबानी करने वाला तीसरा स्थल है, जो 2017 के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कैलेंडर में वापसी कर रहा है. ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट में पीसीबी के प्रवक्ता समी उल हसन के हवाले से कहा गया था, “हम गद्दाफी स्टेडियम के जीर्णोद्धार और उन्नयन को पूरा करने के लिए समय पर हैं.” 

लाहौर का पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम में अब 35,000 दर्शकों को रखने की क्षमता है, साथ ही इसमें नए कमरे भी बनाए जा रहे हैं. लाहौर और कराची आने वाले महीने में तीन देशों की ट्राई नेशन टूर्नामेंट की भी मेजबानी करेंगे. जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं, जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को प्रदर्शित करेगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं. भारत को छोड़कर बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान के तीनों स्टेडियम में खेलने वाली हैं. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगा. ICC, PCB और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच हुए समझौते के अनुसार भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं.

अब लौटेगा Virat Kohli का फॉर्म! इस धाकड़ खिलाड़ी के साथ नेट्स पर खूब बहा रहे पसीना, देखें Video

कोल्डप्ले के कंसर्ट में दिखे जसप्रीत बुमराह, बैंड ने क्रिकेटर के लिए गाया स्पेशल गाना, देखें Video 

Exit mobile version