9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पलड़ा भारी, इरफान पठान ने जताई जीत की उम्मीद

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ करेगा. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम से काफी उम्मीदें जताई है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में लगभग 1 महीने का समय शेष है. पिछली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में 2017 में किया गया था. उस समय पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. अब आठ साल बाद इस चैंपियनशिप का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार भारत का पलड़ा भारी रहेगा. सफेद गेंद की भारतीय टीम स्थिर है और टी20 विश्वकप जीतने के बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतेगी.

इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “टीम इंडिया ऐसा कर सकती है, क्योंकि अगर आप सफेद गेंद वाली टीम को देखें, तो यह काफी हद तक सेटल्ड (व्यवस्थित) है. इसके अलावा, कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं, यंग गन हैं, जिन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. उनमें से एक नीतीश कुमार रेड्डी हैं. इससे टीम और मजबूत होगी. बहुत सारे विकल्प हैं. गेंदबाजी काफी अहम होगी. सफेद गेंद क्रिकेट को देखें तो यह टी20 विश्वकप की तरह ही होगी, तो उम्मीदें बहुत अधिक हैं.”

भारतीय टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ी लगा रहे जोर

भारतीय टीम में शामिल होने के लिए काफी खिलाड़ी जोर लगा रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी के लिये काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम प्रबंधन ने अभी टीम की घोषणा नहीं की है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले 22 जनवरी से खेलने हैं, ऐसे में इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है. 

दुबई में अपने मैच खेलेगा भारत

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 50 ओवर के प्रारूप में 15 मैच होंगे और यह पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएंगे. भारत अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रहा है. इस टूर्नामेंट में इंडिया तीन ग्रुप मैच खेलेगी. पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को तो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा. 

9 मार्च को लाहौर में होगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से शुरू होंगे. अन्य टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलेंगी. पाकिस्तान- रावलपिंडी, लाहौर और कराची में टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. प्रत्येक स्थान पर तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में 5 मार्च को होगा. फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा, हालांकि अगर फाइनल के लिए भारत क्वालीफाई करता है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा. 

चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप

ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और

ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड।

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा दावा

25 सालों से नहीं खुला जीत का खाता, जानें कैसे हैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें