Champions Trophy 2025: दुबई में आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़े एक्शन की तैयारी में है. पीसीबी अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद और कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है. भारत ने ग्रुप ए के मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया और कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मौजूदा टीम की गुणवत्ता में कमी की आलोचना की. शोएब अख्तर, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सलमान बट, वसीम अकरम और वकार यूनुस सभी ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में विकल्पों की कमी और रक्षात्मक खेल की कमी की बात कही है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा बड़ा बदलाव
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आकिब जावेद अंतरिम मुख्य कोच के पद से मुक्त हो जाएंगे. सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘जाहिर है, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचना हो रही है. बोर्ड ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि टीम के पास अलग-अलग मुख्य कोच होंगे (लाल और सफेद गेंद वाली टीमों के लिए), लेकिन एक बात तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अब मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा. लेकिन जिस तरह से बोर्ड पिछले साल से कोच और चयनकर्ता बदल रहा है, इन पदों के लिए अन्य उम्मीदवारों को ढूंढना एक चुनौती होगी.’
कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण
पीसीबी मुख्य कोच पद के लिए पूर्व खिलाड़ियों पर विचार करेगा
पीसीबी अब मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूर्व खिलाड़ियों की तलाश कर रहा है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद आकिब को व्हाइट-बॉल टीम के लिए अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया था. जेसन गिलेस्पी के लाल गेंद के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद आकिब को टेस्ट टीम की भी कमान संभालने के लिए कहा गया. हालांकि वह पीसीबी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.
टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है पाकिस्तान
सूत्र ने कहा, ‘कर्स्टन और गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद पीसीबी को विदेशी कोचों के लिए कोई विकल्प नहीं मिलेगा, इसलिए संभवतः पीसीबी इस पद के लिए पूर्व खिलाड़ियों पर विचार करेगा.’ भारत से हार के साथ, गत चैंपियन पाकिस्तान आठ टीमों के टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है. वहीं, भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ क्वालीफाई कर सकता है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों को दो-दो हार का सामना करना पड़ा है.
