12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को धोबी पछाड़, ICC ने की हाईब्रिड मॉडल की पुष्टि

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाईब्रिड मॉडल अपनाने की पुष्टि कर दी है. इसका मतलब भारत अपने मुकाबले किसी और देश में खेलेगा. बाकी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है. आईसीसी ने इसको भी मंजूरी दे दी है. कि भारत और पाकिस्तान दोनों 2027 तक अपने आईसीसी मैच तटस्थ स्थानों पर खेलेंगे. भारत ने पहले ही टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था.

Champions Trophy 2025: हाईब्रिड मॉडल पर आईसीसी की मुहर

आईसीसी ने पुष्टि की है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगा. बदले में, पाकिस्तान भी भारत द्वारा आयोजित आईसीसी टूर्नामेंट के अपने सभी मैच तटस्थ स्थल पर खेलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मेजबानी की भरपाई के लिए आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की पूर्ण मेजबानी का अधिकार और 2028 महिला T20 विश्व कप की मेजबानी भी दे दी है. हालांकि इसमें भी भारतीय महिला टीम अपने मैच दूसरे देश में खेलेगी.

Champions Trophy: ‘ICC ने थमा दिया लॉलीपॉप’, पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने हाईब्रिड मॉडल पर PCB को चेताया

Champions Trophy: मेजबानी की जंग हारा पाकिस्तान, इस देश में खेलेगा हिन्दुस्तान, VIDEO

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान भी नहीं जाएगा भारत

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “2024-2027 चक्र के दौरान आईसीसी इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.” इसका मतलब यह होगा कि पाकिस्तान 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में टी20 विश्व कप के दौरान अपने मैचों के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा.

Champions Trophy 2025: 2027 तक हाईब्रिड मॉडल लागू

आईसीसी ने विस्तार से बताया, “2024-2027 के चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे. यह पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर लागू होता है, जो फरवरी और मार्च 2025 में खेला जाना है. साथ ही ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत की मेजबानी में) और ICC पुरुष टी 20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका की मेजबानी में) पर भी लागू होता है.”

Champions Trophy: India Vs Pakistan
Champions trophy: india vs pakistan

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को मिली इस टूर्नामेंट की मेजबानी

बयान में यह भी घोषणा की गई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 2028 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, इसके लिए भी तटस्थ स्थल वाली व्यवस्था लागू होगी. इसके अतिरिक्त, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2029-2031 चक्र के दौरान आईसीसी की सीनियर महिला टूर्नामेंटों में से एक की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

Champions Trophy 2025: कार्यक्रमों की घोषणा जल्द

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा. इसमें पाकिस्तान का लक्ष्य 2017 में जीते गए खिताब को बरकरार रखना होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी, जिनमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें