Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही रस्साकशी थमने के बाद पाकिस्तान भारत की शर्तों पर राजी हो गया. अब चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा. भारत अपने मैच पाकिस्तान से बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा जबिक अन्य टीमें पाकिस्तान में खेल सकती हैं. लगभग दो महीने की देरी इस टूर्नामेंट में हो चुकी अब इसके शेड्यूल को लेकर अपडेट आया है. जानकारी के मुताबिक सभी मैच पाकिस्तान के तीनों शहरों में आयोजित किए जाएंगे. लाहौर, इस्लामाबाद और कराची में मैच कराए जा सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी को 19 फरवरी से 9 मार्च तक कराए जाने की संभावना है. खेल वेबसाइट रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल मैच 9 मार्च को होगा. आईसीसी के इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम तीन ग्रुप मैच खेलेगी. उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश से, दूसरा पाकिस्तान से और तीसरा न्यूजीलैंड से कराया जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत 20 फरवरी को भिड़ेगा जबकि पाकिस्तान से महामुकाबला 23 फरवरी को होना तय माना जा रहा है. भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होगा. भारत के मुकाबले दुबई या श्रीलंका में कराए जा सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाक-न्यूजीलैंड मैच से होगी
भारत के अलावा अन्य टीमों के मुकाबले के लिए वेन्यू को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी से होगी. यह मुकाबला कराची में होने की संभावना है. जबकि पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को होना तय हुआ है. भारत ग्रुप ए में है, अगर इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह 4 मार्च को सेमीफाइनल खेल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड- 19 फरवरी, कराची
भारत बनाम बांग्लादेश- 20 फरवरी, श्रीलंका/दुबई
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका- 21 फरवरी, कराची
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 22 फरवरी, लाहौर
भारत बनाम पाकिस्तान- 23 फरवरी, श्रीलंका/दुबई
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड- 24 फरवरी, रावलपिंडी
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- 25 फरवरी, रावलपिंडी
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड- 26 फरवरी, लाहौर
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- 27 फरवरी, रावलपिंडी
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- 28 फरवरी, लाहौर
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका- 1 मार्च, कराची
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 2 मार्च, श्रीलंका/दुबई
सेमीफाइनल 1- 4 मार्च, अभी तय नहीं
सेमीफाइनल 2- 5 मार्च, अभी तय नहीं
फाइनल- 9 मार्च, अभी तय नहीं
पाकिस्तान या तटस्थ स्थान पर होने वाले सभी मुकाबले दोपहर के बाद 2 बजे से शुरू होंगे. फाइनल मैच 9 मार्च को होगा. फाइनल के लिए 10 मार्च का दिन भी रिजर्व रखा गया है. हालांकि फाइनल मुकाबलों के लिए स्थान का चुनाव अभी तक नहीं किया गया है.