Loading election data...

Champions Trophy 2025: ICC इवेंट्स में भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. इससे गुस्साए पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ किसी भी आईसीसी इवेंट में नहीं खेलेगी.

By AmleshNandan Sinha | November 11, 2024 11:03 PM

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किसी भी आईसीसी इवेंट में नही खेलने का फैसला किया है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान आधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट का मेजबान है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले ही पीसीबी को पुष्टि कर दी है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान सरकार सख्त

भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट का दावा किया गया है कि पाकिस्तान वैश्विक आयोजन से पीछे हट सकता है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता तो भारत अपने मैच किसी तटस्थ देश में खेलता. हालांकि, डॉन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी से हटने के लिए कहने पर विचार कर रही है.

IND vs SA: लोकल लीग से आईपीएल और फिर टीम इंडिया तक, वरुण चक्रवर्ती का ऐसा रहा है सफर

Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय स्टार ने बोला पाकिस्तान पर हमला, कहा- वहां बम फटा था

Champions Trophy 2025: एशिया कप में भी नहीं खेलेगा पाकिस्तान

डॉन ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “ऐसे मामले में सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से कहा जाए कि वह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले.” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है. डॉन की इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी से यह भी कह सकती है कि वह आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जब तक कि दोनों देशों के बीच सरकारी स्तर पर मुद्दे हल नहीं हो जाते.

Champions trophy 2025:: ind vs pak

Champions Trophy 2025: भारत का दौरा करता रहा है पाक

पिछले साल एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना था. लेकिन बाद में इसे हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012 में एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. तब से, दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. पाकिस्तान 2016 में टी-20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version