Loading election data...

Champions Trophy 2025 Rescheduling की अफवाहों पर बौखलाया PCB, कहा- ‘बेवजह की सनसनी…’

Champions Trophy 2025 Rescheduling: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.

By Vaibhaw Vikram | August 21, 2024 12:34 PM
an image

Champions Trophy 2025 Rescheduling: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के तरफ से दिए गए शेड्यूल में फेरबदल किया जा सकता है. जिसे अब पीसीबी ने खारिज कर दिया है. पीसीबी का कहना है कि इस तरह की खबरों से बेवजह की सनसनी फैल रही है. बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की बात कही थी, जिसे तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से पेश किया गया. अब मामले पर सफाई पेश करते हुए पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है.

Champions Trophy 2025: पीसीबी ने जारी की प्रेस रिलीज

प्रेस रिलीज के जरिए अपनी बात रखते हुए पीसीबी ने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने कल की मीडिया बातचीत में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बयान को गलत तरीके से पेश किया. सुरक्षा चिंताओं की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखों में बदलाव की संभावना पर उन्हें भ्रामक रूप से पेश किया है, जिससे बेवजह सनसनी पैदा हुई है.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने प्रेस रिलीज में लिखा, ‘मीडिया बातचीत के दौरान, जो पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, पीसीबी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि तीन नामित स्टेडियमों का रीडेवलपमेंट और रीडिजाइन तय समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयारी सुनिश्चित होगी.’

ALSO READ: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की खुल गई पोल, गड्ढे में स्टेडियम ‘ना सीट, ना बाथरूम…’

Champions Trophy 2025: घरेलू मैच किए गए हैं शिफ्ट: पीसीबी अध्यक्ष

प्रेस रिलीज में आगे कहा गया, ‘पीसीबी अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया था कि डेवलपमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की जरूरत हो सकती है, लेकिन यह किसी भी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित नहीं है.’ प्रेस रिलीज में टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर कहा गया कि पीसीबी ने पहले ही आईसीसी को ड्राफ्ट शेड्यूल पेश कर दिया है, जिसमें 19 फरवरी से 09 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी होने की बात कही गई है.

Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में खेला जाएगा BAN vs PAK मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. शुरू होने वाली सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. ये मुकाबला पहले कराची स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन नवीनीकरण के कारण इस मैच को रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया कर दिया गया है.

भारत के पास कितनी चैंपियंस ट्रॉफी है?

भारत के पास कितनी चैंपियंस ट्रॉफी है?
ऑस्ट्रेलिया और भारत ने दो बार टूर्नामेंट जीता है, जबकि दक्षिण अफ्रीका , न्यूजीलैंड , श्रीलंका , वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने इसे एक-एक बार जीता है. टूर्नामेंट के हर संस्करण में अभी तक सात राष्ट्रीय टीमें खेली हैं.

अगला एशिया कप कब होगा 2025?

34 साल में पहली बार, भारत करेगा टी20 एशिया कप की मेजबानी; पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर आया बड़ा अपडेट Asia Cup 2025 in India भारत 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी करेगा जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा.

क्या भारत 2025 में पाकिस्तान में खेलेगा?

सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में हाइब्रिड मोड में मैचों की मेजबानी करने के लिए कहेगा. बीसीसीआई के सूत्र ने एएनआई को बताया कि भारत की भागीदारी के बारे में बात करते हुए, ‘भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा.’

ALSO READ: WTC Final में क्या जगह बना पाएगी टीम इंडिया? इन 3 देशों से भिड़ेगी टीम

Exit mobile version