21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया रात में नहीं रुकेगी पाकिस्तान में, PCB ने दिया अजीब प्रस्ताव

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है. भारत अब भी पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक बड़ा सुझाव दिया है. पीसीबी ने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान में नही रुकना चाहती तो रात में भारत लौट सकती है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की पाकिस्तान की यात्रा पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस बड़े वैश्विक टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है. दोनों देशों के राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान ने एक दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. भारत सरकार ने कड़ा रुख अपना रखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. बीसीसीआई (BCCI) ने भी इस मुद्दे पर सारा फैसला सरकार पर छोड़ दिया है.

Champions Trophy 2025: पीसीबी ने दिया यह सुझाव

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस समस्या का कुछ अजीब समाधान निकाला है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीसीबी ने बीसीसीआई (BCCI) को पत्र लिखा है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती है और प्रत्येक मैच के बाद भारत लौटना पसंद करती है तो चंडीगढ़ या नई दिल्ली में टीम रात्रि विश्राम कर सकती है. मौजूदा टूर्नामेंट शेड्यूल के अनुसार, भारत के तीन ग्रुप स्टेज मैच हैं – 20 फरवरी (बनाम बांग्लादेश), 23 फरवरी (बनाम पाकिस्तान), और 2 मार्च (बनाम न्यूजीलैंड).

T20 World Cup 2024: Ind Vs Pak
India vs pakistan

Champions Trophy 2025: सभी मैच लाहौर में होंगे

इसके अलावा, सभी मैच लाहौर में होंगे. यह एक ऐसा स्थान जिसे कथित तौर पर सीमा के निकट होने के कारण चुना गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के आखिरी दो मैचों के बीच करीब एक हफ्ते का अंतर है और पीसीबी ने सुझाव दिया है कि भारत उस दौरान स्वदेश वापस जा सकता है. हालांकि, अगर भारत प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचता है, तो पाकिस्तान ने लाहौर में मैच आयोजित करने का अपना रुख बरकरार रखा है.

Champions Trophy 2025: ईसीबी अध्यक्ष ने कही यह बात

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन सहित शीर्ष अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कोई विकल्प नहीं है. रोहित शर्मा की टीम मेजबान देश पाकिस्तान की यात्रा नहीं करती है तो इसके लिए संभावनाएं उपलब्ध हैं1 दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने 2008 से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है तथा दक्षिण एशियाई देश की उनकी यात्रा पूरी तरह से सरकारी मंजूरी पर निर्भर है.

Champions Trophy 2025: भारत के बिना टूर्नामेंट की कल्पना नहीं

भारत सरकार की ओर बीसीसीआई को लाहौर में टीम भेजने की अनुमति देने की संभावना नहीं है, इसलिए हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन सबसे बेहतर विकल्प लगता है. पिछले साल एशिया कप की तरह भारत अपने मैच किसी तीसरे देश में खेल सकता है जबकि अन्य मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जा सकते हैं. यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने थॉम्पसन के हवाले से बताया कि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा. थॉम्पसन ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड के साथ पाकिस्तान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें