टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं, BCCI ने दिया जवाब

Champions Trophy: बीसीसीआई ने इस बात का खुलासा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की किट पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं. आईसीसी के नियम के अनुसार कोई भी टूर्नामेंट जिस देश में आयोजित होता है, उसका नाम टीमों की जर्सी पर लिखा होता है.

By AmleshNandan Sinha | January 22, 2025 8:04 PM

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर पाकिस्तान के नाम छापने की खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीम अपनी जर्सी पर ‘पाकिस्तान’ का नाम नहीं लिखेगी. आम तौर पर, यह नियम है कि किसी भी ICC इवेंट के आधिकारिक लोगो में मेजबान देश का नाम होता है. जब पाकिस्तान 2023 में 50 ओवर के ICC वर्ल्ड कप के लिए भारत आया था, तो बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की जर्सी पर छपे लोगो में भारत का नाम लिख था. यह आईसीसी टूर्नामेंटों का आम प्रोटोकॉल है.

हाईब्रिड मॉडल पर दुबई में खेलेगा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पहले पूरी तरह से पाकिस्तान में ही होना था, लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम के मैच हाईब्रिड मॉडल पर दुबई में स्थानांतरित कर दिए गए. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीसीसीआई अपनी टीम किट पर ‘पाकिस्तान’ लिखवाने के लिए इच्छुक नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगी.

यह भी पढ़ें…

इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं, ICC ने नियम का हवाला देते हुए कही यह बात

रिहैब के डर के बावजूद वापसी का जुनून था बरकरार, मोहम्मद शमी ने बताई साल भर के संघर्ष की कहानी

भारत को पाकिस्तान का नाम जर्सी पर लिखना ही होगा

कथित तौर पर आईसीसी ने भारतीय बोर्ड से कहा कि भारतीय टीम को किट पर ‘पाकिस्तान’ लिखवाना अनिवार्य है क्योंकि टूर्नामेंट का मूल मेजबान देश यही है. हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस अटकल को खारिज कर दिया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान का नाम रखने पर आपत्ति जताई है. शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करेगी.

आईसीसी के नियमों का पालन करेगा BCCI

सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी की ड्रेस से संबंधित हर नियम का पालन करेगी.’ उन्होंने कहा, ‘लोगो और ड्रेस कोड के संबंध में अन्य टीमें जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे.’ एक रिपोर्ट में दावा किया गया है आईसीसी ने कहा है कि यदि खिलाड़ियों की किट पर मेजबान देश पाकिस्तान के नाम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो नहीं पाया गया तो भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीमों की जर्सी पर मेजबान टीम का नाम लिखा होना चाहिए, चाहे मैच कहीं भी हो रहा हो.

Next Article

Exit mobile version