Champions Trophy: बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया, पीसीबी अब तक ‘अनजान’!

Champions Trophy: 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान ने कई तरह के प्रस्ताव रखे. लेकिन दौरे को लेकर बीसीसीआई ने शुरू से अपना निर्णय तय रखा है. अब पीसीबी के पास चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

By Anant Narayan Shukla | November 10, 2024 7:43 AM
an image

Champions Trophy: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को सूचित कर दिया है, कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है. पाकिस्तान ने बीसीसीआई के सामने भारत के मैच के दौरान पाकिस्तान आने और मैच के बाद वापस लौटने का विकल्प भी दिया था. लेकिन बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया था. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हालांकि चैंपियनशिप का होस्ट होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है.

19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी. यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे. आम तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है. ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाएंगे और भारत के पाकिस्तान न जाने पर यह चैंपियनशिप हाइब्रिड मॉडल पर ही खेली जाएगी. कल 11 नवंबर को टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है.

भारत ने यह तय किया है कि वह अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी यूएई में ही खेला जायेगा. हाइब्रिड मॉडल को 2023 एशिया कप के दौरान भी अपनाया गया था जहां पाकिस्तान ने अपने मैच घरेलू मैदान पर खेले थे लेकिन भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. भारत ने 2008 में मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. 

Exit mobile version