इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं, ICC ने नियम का हवाला देते हुए कही यह बात

Champions Trophy: BCCI और आईसीसी के बीच भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी किट पर "पाकिस्तान" को शामिल करने को लेकर कथित विवाद ने क्रिकेट जगत में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. जिस पर अब ICC का रिएक्शन आया है.

By Anant Narayan Shukla | January 22, 2025 12:40 PM
an image

Champions Trophy: BCCI और आईसीसी के बीच भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी किट पर “पाकिस्तान” को शामिल करने को लेकर कथित विवाद ने क्रिकेट जगत में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस मुद्दे के केंद्र में भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव है, जो अक्सर खेल के क्षेत्र में भी फैल जाता है. बीसीसीआई की किट पर “पाकिस्तान” का नाम शामिल न करने की इच्छा जताई है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने रिपोर्ट दी थी, कि बीसीसीआई अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं शामिल करेगा. लेकिन अब आईसीसी ने नियम का हवाला देते हुए कहा है कि यह हर टीम को जिम्मेदारी है कि वह टूर्नामेंट का लोगो लगाए.  

ए-स्पोर्ट्स के अनुसार आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, “हर टीम की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो लगाए. सभी टीमों को इस नियम का पालन करना अनिवार्य है.” एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, “यदि खिलाड़ियों की किट पर मेजबान देश पाकिस्तान के नाम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो नहीं पाया गया तो भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.”

IND vs ENG: ओस और पिच की चुनौती, टीम इंडिया ने ऐसे की तैयारी, जानें कैसा रहेगा भारतीय स्क्वॉड

नक्सल इलाके की बेटियों की ऊंची उड़ान, एलिजाबेथ, अनीता और सूरजमनी ने किया ये कमाल

आईसीसी के आयोजनों में परंपरा के अनुसार, टीमों की जर्सी पर टूर्नामेंट के मेजबान देश का नाम लिखा होता है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में, जिसकी मेजबानी बीसीसीआई ने की थी, लेकिन टूर्नामेंट यूएई में हुआ था. उस दौरान सभी टीमों की जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा गया था. अब 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऐसी खबरें हैं कि भारतीय टीम अपनी जर्सी से पाकिस्तान का नाम हटा सकती है. टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के दौरान भी पाकिस्तान का नाम लिखी हुई जर्सी नहीं पहनी थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्या ऐसा दोबारा होता है.

“पाकिस्तान डर गया? समझ नहीं आ रहा- करें तो क्या करें”, Champions Trophy के लिए टीम घोषणा अब तक नहीं, बासित अली ने बताया कारण

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब, जानिए टी20 मैचों किस गेंदबाज रिकॉर्ड है दांव पर

इसी तरह बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से शुरू में इनकार कर दिया था, जिसके बाद काफी विवाद पैदा हो गए थे, लेकिन आईसीसी ने मामले को सुलझाया. हालांकि इसकी वजह से टूर्नामेंट के आयोजन में काफी देरी हो गई. उसके बाद रोहित शर्मा को भी बीसीसीआई ने पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. यह टूर्नामेंट से पहले होने वाले कर्टेन-रेज़र इवेंट होता है, जिसमें सभी प्रतिस्पर्धी टीमों के कप्तान शामिल होते हैं. यह कार्यक्रम पाकिस्तान में होना है, और यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई भू-राजनीतिक तनावों को देखते हुए रोहित को सीमा पार जाने की अनुमति देगा या नहीं.

ऋषभ, बुमराह और सूर्यकुमार एंटी डोपिंग एजेंसी के दायरे में,  NADA ने 2025 के लिए टेस्टिंग पूल में जोड़ा

सूर्यकुमार का बल्ला चला, तो ध्वस्त हो जाएंगे कई कीर्तिमान, मिस्टर 360 के निशाने पर बल्लेबाजी के रिकॉर्ड्स

Exit mobile version