Champions Trophy: बीसीसीआई पर भड़के अफरीदी, आईसीसी की मीटिंग से पहले लगाया ये आरोप

Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आमने-सामने हैं. भारत हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर अड़ा है, तो पाकिस्तान इस पर बिल्कुल तैयार नहीं है. आज 29 तारीख को चैपियंस ट्रॉफी के स्थान को लेकर आईसीसी (ICC) की मीटिंग होनी है, लेकिन इससे पहले शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई पर आरोप लगा दिया है.

By Anant Narayan Shukla | November 29, 2024 7:50 AM
an image

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी चल रही है. बीसीसीआई भारतीय टीम के मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल पर जोर दे रहा है. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे साफ इनकार कर रहा है. अब क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था आईसीसी ने आज 29 तारीख को खेल के आयोजन स्थल को लेकर मीटिंग बुलाई है. मीटिंग से पहले शाहिद अफरीदी का एक बयान आया है. शाहिद ने कहा है कि बीसीसीआई ने बीसीसीआई ने खेल में राजनीति घुसा कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को ही अनिश्चत स्थिति में डाल दिया है.

शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुआ कहा, “ खेल के साथ राजनीति को जोड़कर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अनिश्चित स्थिति में डाल दिया है. मैं हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पीसीबी के रुख का पूरा समर्थन करता हूं. खासकर तब जब पाकिस्तान मुंबई के 26/11 हमलों के बाद,  अपनी सुरक्षा चिंताओं के बावजूद ओडीआई की द्विपक्षीय सीरीज सहित पांच बार भारत का दौरा कर चुका है. अब आईसीसी और उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स निष्पक्षता दिखाते हुए अपना अधिकार दिखाए.” 

बीसीआई के हाइब्रिड मॉडला का पीसीबी पहले ही विरोध कर चुका है. पीसीबी ने टीम इंडिया के मैचों को यूएई या किसी अन्य देश में करवाने से साफ मना कर दिया है. मगर भारत के रुख से आईसीसी भी संशय की स्थिति में है, क्योंकि शेड्यूल में हो रही देरी के कारण ब्रॉडकास्टर्स उस पर दबाव बनाने लगे हैं. पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल अपनाए जाने पर आईसीसी के आयोजनों से ही बाहर निकलने की धमकी दे डाली थी. ऐसे में आज होने वाली मीटिंग में कुछ नतीजा निकलने की संभावना है.

Champions Trophy: भारत के इनकार के बाद ICC के पास ये 3 ऑप्शन, आज की मीटिंग में होगा फैसला

Exit mobile version