6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान को मनाने के लिए आईसीसी 29 नवंबर को करेगा बैठक

Champions Trophy: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने हाईब्रिड मॉडल पर आयोजन की मांग की है. आईसीसी इस विवाद को सुलझाने के लिए 29 नवंबर को बैठक करने वाला है.

Champions Trophy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का बोर्ड अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए 29 नवंबर को वर्चुअल (ऑनलाइन) बैठक करेगा. टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित करने में काफी विलंब हो चुका है. देरी का कारण भारत द्वारा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार करना है. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल चाहता है बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए, जिसमें भारत के मुकाबले किसी तीसरे देश में आयोजित किए जाएं. इस पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सहमति नहीं जताई है. आईसीसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को पीटीआई भाषा को बताया, ‘आईसीसी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए 29 नवंबर को बैठक करेगा.’

Champions Trophy: जय शाह बनेंगे आईसीसी अध्यक्ष, पाकिस्तान के लिए होगी मुश्किल? पीसीबी प्रमुख ने दिया जवाब

IND vs PAK: बीसीसीआई ने दिखाया दम, ‘पीओके’ में नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

Champions Trophy: एशिया कप में भी पाकिस्तान नहीं गई थी टीम इंडिया

यह महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से दो दिन पहले हो रही है. वह और बोर्ड के अन्य सदस्य नये पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने से पहले मामले को सुलझाने के इच्छुक होंगे. भारत ने पिछली बार एशिया कप में पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. तब आधे टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में हुआ था. जबकि पिछले साल पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी.

(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की न्यूज फीड से ली गई है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें