Champions Trophy: पीसीबी को मिला आईसीसी का ‘खत’, अब क्या करेगा पाकिस्तान

Champions Trophy: अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में प्रस्तावित हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ मना कर दिया था और इस बाबत आईसीसी को भी सूचित कर दिया था. रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि ICC ने उसे इस बारे में आधिकारिक मेल कर दिया है.

By Anant Narayan Shukla | November 11, 2024 12:26 PM
an image

Champions Trophy: 2025 के 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है. पाकिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था, कि सभी टीम पाकिस्तान आने को तैयार हैं, केवल भारत ने ही इससे इनकार किया है. बीसीसीआई ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने इस बारे में आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया था. लेकिन पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नीति का खुलासा तभी करेगा जब उन्हें आईसीसी से कुछ लिखित में मिलेगा. रविवार को पीसीबी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पीसीबी को आईसीसी से एक ई-मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. पीसीबी के प्रवक्तान ने कहा कि पीसीबी ने उस ई-मेल को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है.

भारतीय टीम ने 16 साल से नहीं की है पाकिस्तान की यात्रा

भारत ने 2008 के बाद से अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं भेजी है. आखिरी बार भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि पाकिस्तान टीम ने 2012-13 में एकदिवसीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज, 2016 में टी 20 विश्व कप और पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया है. बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को पड़ोसी देश की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित कर दिया था. अब पीसीबी के पास ‘हाइब्रिड मॉडल’ में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान में हुए किसी भी टूर्नामेंट के लिए हाईब्रिड मॉडल ही चुना है. भारत ने इस मॉडल के तहत एक बार यूएई और एक बार श्रीलंका में मैच खेले हैं. 

दुबई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले से यह कहा हुआ है कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं है. लेकिन जैसा कि पहले बताया गया है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. ऐसे में यह तय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला भी संयुक्त अरब अमीरात में ही होगा. दुबई भारत के मुकाबलों के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यूएई के तीनों स्टेडियमों में इसकी क्षमता सबसे अधिक है और पिछले महीने महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के बाद सभी जरूरी बुनियादी ढांचे अच्छी तरह से तैयार हैं. परंपरा यह है कि आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले की जाये. नियम के अनुसार आज ही उस 100 दिन की मियाद पूरी हो रही है. 

पाकिस्तान को होगा आर्थिक नुकसान

भारत के इनकार के बाद पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि पीसीबी ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क किया है और अब इस बात का इंतजार है कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस पर क्या निर्देश देते हैं. इस अधिकारी ने आईसीसी के प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान यहां आने वाली टीमों के लिए पाकिस्तान द्वारा पूर्ण पैमाने पर सुरक्षा का वादा करने के बावजूद भारत के रुख पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है क्योंकि भारत द्वारा फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने का कोई तार्किक कारण नहीं है. अधिकारी ने माना कि अगर भारत के खिलाफ सभी मैचों के बहिष्कार पर कड़ा रुख अपनाया गया तो पाकिस्तान को वित्तीय नुकसान होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ऐसी स्थिति के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने भारत के रुख की आलोचना की है. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ , जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक ने भारत के फैसले पर निराशा जताई. इस बीच पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश की सरकार पीसीबी को निर्देश दे सकती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने वाले किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर दे जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है.

यह भी पढ़ें:बटलर ने मारा 115 मीटर का छक्का, गेंदबाज पसीना पोछने लगा, देखें Video

Exit mobile version