Champions Trophy: आईसीसी की मीटिंग में नहीं निकला हल, अब इस तारीख को होगा फैसला

Champions Trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की शुक्रवार को चल रही बैठक को स्थगित कर दिया गया है. बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. अभी कई बैठकों की दौर चलेगी और आईसीसी, पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल के लिए मनाने का प्रयास करेगा.

By AmleshNandan Sinha | November 29, 2024 10:42 PM

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर फैसला करने के लिए शुक्रवार को हो रही आईसीसी की अहम बैठक स्थगित कर दी गई है. चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में टकराव चल रहा है. बीसीसीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह मेजबानी के हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है. अब यह बैठक 30 नवंबर को होगी, जिसमें कुछ अहम फैसले होने की संभावना है.

Champions Trophy: सभी बोर्ड के प्रशासक होंगे बैठक में शामिल

शनिवार को होने वाली बैठक में आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य देशों के प्रतिनिधि, सहयोगी देशों के तीन प्रतिनिधि, एक स्वतंत्र निदेशक के साथ आईसीसी के चेयरमैन और सीईओ के शामिल होने की संभावना है. इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी की आपात बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर आम सहमति नहीं बना सकी और शनिवार को फिर बैठक होगी. पाकिस्तान ने एक बार फिर इस टूर्नामेंट की मेजबानी के ‘हाइब्रिड’ मॉडल को अस्वीकार कर दिया है.

IND vs AUS: रोहित शर्मा थे नर्वस! ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण देते समय अ..आ.. की भरमार, जनता लेने लगी मौज

Champions Trophy: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, विदेश मंत्रालय ने भी कर दिया कंफर्म

Champions Trophy: पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं

शुक्रवार की बैठक संक्षिप्त रही. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत सरकार का उनकी टीम के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बावजूद उन्हें हाइब्रिड मॉडल मंजूर नहीं है. आईसीसी के एक पूर्ण सदस्य देश के वरिष्ठ प्रशासक ने पीटीआई को बताया, “बोर्ड की आज संक्षिप्त बैठक हुई. सभी पक्ष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सकारात्मक समाधान की दिशा में काम करना जारी रखेंगे. उम्मीद है कि बोर्ड शनिवार को फिर से बैठक करेगा और अगले कुछ दिनों तक बैठकें जारी रखेगा.”

Champions Trophy: मेजबानी पर हो सकती है वोटिंग

आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह ऑनलाइन जुड़े थे. नकवी दुबई में हैं और वह बैठक में मौजूद थे. जय शाह एक दिसंबर को आईसीसी के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे. आईसीसी इससे पहले इस उलझन का सुलझाना चाहता है. सदस्य बोर्ड के बीच वोटिंग भी हो सकती है. बहुमत का फैसला अंतिम होगा और फिर पीसीबी को अपना फैसला लेना होगा. रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के लिए 19 दिन की विंडो 19 फरवरी से 9 मार्च तक है.

Next Article

Exit mobile version