Champions Trophy: निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, जानें हाईब्रिड मॉडल पर PCB अध्यक्ष ने क्या कहा, VIDEO

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस बात के संकेत दिये हैं कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. बीसीसीआई ने पहले ही कहा है कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी.

By AmleshNandan Sinha | November 30, 2024 9:22 PM

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान को भारत के आगे घुटने टेकने पड़े. रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि पाकिस्तान ने आयोजन के लिए हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में भारत अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात मे खेलेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने काफी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बता दिया था कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. शुक्रवार को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी थी. अब पाकिस्तान के पास हाईब्रिड मॉडल को अपनाने के अलावा कोई चारा नहीं था.

Champions Trophy: पाकिस्तान को मेजबानी गंवाने का डर

इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई थी, लेकिन बिना किसी फैसले के बैठक स्थगित कर दी गई. शनिवार को सभी पूर्णकालीक सदस्य देशों के बोर्ड के साथ बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए हाईब्रिड मॉडल को ही एकमात्र विकल्प माना गया. पाकिस्तान को मेजबानी गंवाने का डर था और उसे इस मॉडल को स्वीकार करना ही पड़ा. हालांकि आईसीसी या पीसीबी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

IND vs PAK: ‘पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत डाल रहा डाका’, पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज का छलका दुख

Champions Trophy: PCB ‘हाइब्रिड मॉडल’ के लिए तैयार, लेकिन ICC के सामने रख दी ये शर्तें

Champions Trophy: पीसीबी के पास नहीं है कोई और ऑप्शन

आईसीसी के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “देखिए, कोई भी प्रसारणकर्ता आईसीसी के किसी ऐसे कार्यक्रम को एक पैसा भी नहीं देगा, जिसमें भारत शामिल न हो. यहां तक ​​कि पाकिस्तान भी यह जानता है. आईसीसी की बैठक तभी होगी जब मोहसिन नकवी ‘हाइब्रिड मॉडल’ से सहमत होंगे.” हालांकि, पाकिस्तान के कई क्रिकेटर हाईब्रिड मॉडल को लेकर अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं. पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने आईसीसी और बीसीसीआई की आलोचना की है.

Champions Trophy: मोहसिन नकवी ने कही यह बात

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार है. नकवी ने कहा, “बहुत सारी चीजें चल रही हैं और मैं नहीं चाहता कि इस भागदौड़ के बीच कुछ भी बिगड़े. हमने कुछ बिंदुओं पर अपना नजरिया रख दिया है और भारत ने भी ऐसा ही किया है. हमारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट की जीत पर है, यही सबसे महत्वपूर्ण है और निश्चित रूप से सब कुछ उचित तरीके से और सम्मान के साथ होना चाहिए.” उन्होंने कहा, “हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. टूर्नामेंट जिस भी फॉर्मूले पर खेला जाएगा, निश्चित रूप से अभी हाइब्रिड फॉर्मूला नहीं है, लेकिन अगर यह एक नया फॉर्मूला भी है, तो यह सभी के लिए समान होगा. देखते हैं क्या होता है.”

Next Article

Exit mobile version