Champions Trophy: पाकिस्तान से छिन जाएगी मेजबानी? भारी बवाल के कारण दौरा बीच में छोड़ेगी श्रीलंका ए टीम

Champions Trophy: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थन इस्लामाबाद में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान में हालात बेकाबू हैं, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है.

By AmleshNandan Sinha | November 26, 2024 10:45 PM

Champions Trophy: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन उनकी रिहाई को लेकर भारती उत्पात मचा रहे हैं. अंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने एक बयान में चेतावनी दी कि अगर प्रदर्शनकारियों ने हथियारों का इस्तेमाल किया तो उन पर गोलियां चलाई जाएंगी. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. इस बीच, श्रीलंका ए की टीम ने पाकिस्तान ए के खिलाफ चल रहे दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने का मन बना लिया है. पीसीबी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है.

Champions Trophy: पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

भारत ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. जबकि, पाकिस्तान इसकी मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है. भारत ने अपने मुकाबले तीसरे देश में कराने की मांग करते हुए टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर करवाने की मांग की है. इसके लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है. इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी ने 29 नवंबर को एक बैठक करने का फैसला किया है. पाकिस्तान में जारी हिंसा के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान को मनाने के लिए आईसीसी 29 नवंबर को करेगा बैठक

PAK vs ZIM: सैम अयूब के रिकॉर्ड शतक ने पाकिस्तान को दिलाई 10 विकेट से जीत, सीरीज हारने से बचा

Champions Trophy: श्रीलंका खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ विचार-विमर्श के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो वनडे मुकाबलों को स्थगित कर दिया है. स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे. पाकिस्तान शाहीन (पाकिस्तान ए) ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में श्रीलंका ए को 108 रनों से हराया था. अब श्रीलंका ए की टीम वापस स्वदेश लौटने की तैयारी कर रही है.

Champions trophy: ind vs pak

Champions Trophy: मोहसिन नकवी ने दिए गोली मारने के आदेश

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने रविवार से इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन और सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. मंगलवार को भी सुरक्षा बलों और इमरान के हजारों समर्थकों के बीच ताजा झड़पें हुईं. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. नकवी ने एक बयान में कहा, “अगर वे गोलियां चलाते हैं, तो गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा.”

Next Article

Exit mobile version