माइक बंद करना भूल गए रोहित शर्मा, लीक हो गई बीसीसीआई की गोपनीय जानकारी
Champions Trophy: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित माइक बंद करना भूल गए और एक गोपनीय जानकारी लीक हो गई.
Champions Trophy: कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद उठे कई सवालों के जवाब रोहित और अगरकर ने दिए. कुछ सवाल बीसीसीआई के 10 सूत्रीय फरमान से भी पूछे गए. हालांकि, रोहित ने सीधे तौर पर पूछे जाने पर इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले वह अगरकर से इस बारे में बात करते दिखे. ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि माइक पहले से ही चालू था और उनकी आवाज रिकॉर्ड की जा रही थी.
रोहित ने अगरकर से क्या कहा
रोहित शर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले अगरकर से कुछ कहते हुए सुना गया. अगरकर उन्हें चुप रहने का इशारा कर रहे थे. इससे पहले कि रोहित की बात खत्म होती, इस बात को रिकॉर्ड कर लिया गया. रोहित को कहते सुना गया, ‘अब मुझे इसके बाद एक घंटा, डेढ़ घंटा और बैठना होगा. सचिव के साथ बैठकर कुछ बातों पर चर्चा करनी होगी. परिवार और अन्य चीजों के बारे में. अब हर कोई मुझसे कह रहा है…’
यह भी पढ़ें…
Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, 10 साल बाद होगी वापसी
रोहित शर्मा के पास केवल 5 महीने, पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी, कहा इसके बाद होगी मुश्किल
बीसीसीआई सचिव से बात करना चाहते हैं रोहित
यह स्पष्ट नहीं है कि रोहित ने सचिव किसको कहा. यह बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया हो सकते हैं. बोर्ड के 10-सूत्रीय प्रोटोकॉल में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह था कि दौरे के दौरान खिलाड़ी का परिवार कितने दिन उनके साथ रह सकता है. इसमें यह भी अनिवार्य किया गया था कि खिलाड़ियों को टीम के बाकी सदस्यों के साथ एक ही होटल में रुकना होगा और एक साथ यात्रा करनी होगी. हालांकि, आधिकारिक रूप से यह प्रोटोकॉल सामने नहीं आया है.
बीसीसीआई फरमान पर रोहित ने नहीं की बात
रोहित से जब इस बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने भी यही कहा कि क्या आपको बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है. रोहित ने कहा, ‘आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया? क्या यह बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से आया है? पहले इसे आधिकारिक तौर पर आने दें.’ दूसरी ओर, अगरकर ने प्रोटोकॉल की प्रासंगिकता को कमतर आंकने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर टीम के कुछ नियम होते हैं. हमने पिछले कुछ महीनों में कई चीजों के बारे में बात की है, जहां आप एक टीम के रूप में सुधार कर सकते हैं. यह कोई स्कूल नहीं है. यह कोई सजा नहीं है.’