Champions Trophy: शाहिद अफरीदी को फिर काटा कीड़ा, मेजबानी को लेकर ICC पर लगा दिया यह आरोप

Champions Trophy: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी पर निशाना साधा है. इस खिलाड़ी ने आईसीसी पर केवल पैसे कमाने का आरोप लगाया है. इससे पहले अफरीदी ने बीसीसीआई पर भी बयान दिया था.

By AmleshNandan Sinha | December 8, 2024 8:53 PM
an image

Champions Trophy: फरवरी-मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के कारण इस पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी इसके कार्यक्रम और स्थलों की घोषणा नहीं की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल की मांग की है, जिसके तहत भारत अपने मैच दूसरे देश में खेलेगा. हालांकि, पाकिस्तान इस पर अब तक राजी नहीं हुआ है. इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आईसीसी पर आरोप लगाया है कि वह केवल पैसे कमाने के लिए बीसीसीआई की मांग मानने को तैयार है.

Champions Trophy: अफरीदी का आईसीसी पर आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अफरीदी ने कराची कला परिषद में उर्दू सम्मेलन में कहा, “यहां तक ​​कि आईसीसी को भी अब यह तय करना होगा कि क्या उसकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक सदस्य देश क्रिकेट खेल सके या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है.” शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि यदि भारत सीमा पार न आने का रुख रखता है तो आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए पाकिस्तान के भारत जाने की कोई वजह नहीं है. पीसीबी ने सही रुख अपनाया है और आईसीसी को इसे मामना चाहिए. इससे पहले अफरीदी ने बीसीसीआई पर राजनीति करने का आरोप लगाया था.

Champions Trophy: मेजबानी विवाद में कूदे पाकिस्तानी PM, लेकिन BCCI से पंगा लेना पड़ेगा भारी

Champions Trophy: पाकिस्तान का तमाशा खत्म, हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा टूर्नामेंट, इस देश में खेलेगा भारत

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल के लिए आईसीसी तैयार

अफरीदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. अफरीदी ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होना चाहिए तथा मजबूत सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए. अगर भारत पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता तो हमारे लिए भारत में जाकर कोई भी कार्यक्रम खेलने का कोई कारण नहीं है.” समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईसीसी पहले ही हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर आम सहमति बना चुकी है, जिसके तहत भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा.

Champions Trophy: पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी

फिलहाल, लाहौर, रावलपिंडी और कराची को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में भाग लेना है. पाकिस्तान की अड़यल रवैये का कारण उसे पूरी तरह से मेजबानी गंवानी भी पड़ सकती है. ऐसी स्थिति में यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट हो सकता है. भारत सरकार ने भी पुष्टि कर दी है कि सुरक्षा कारणों से टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी.

Exit mobile version