चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरजे ये दिग्गज, ‘मिनी विश्वकप’ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Champions Trophy: 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है. एकदिवसीय मुकाबलों के इस मिनी विश्वकप में दिग्गजों का बल्ला खूब गरजा है. अब चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं तो आइये जानते हैं कि टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में.

By Anant Narayan Shukla | January 11, 2025 9:24 AM

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा हो चुकी है. अब इसके शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. 19 फरवरी से पाकिस्तान में इसकी धमाधम शुरुआत हो जाएगी. ‘मिनी वर्ल्ड कप’ के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट का आयोजन लगभग 8 साल बाद किया जा रहा है. 2017 में आखिरी बार इंग्लैंड में हुई इस ट्रॉफी को पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीता था. अब 8 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. 1998 में इसकी शुरूआत से ऑस्ट्रेलिया और भारत ने इसे दो बार जीता है. भारत 2013 में धोनी की कप्तानी में इसे जीता था, जबकि 2002 में श्रीलंका के साथ वह संयुक्त विजेता बना था.

एकदिवसीय मुकाबलों की इस प्रतियोगिता में कई बल्लेबाजों ने अपना खेल दिखाया है. लेकिन कुछ ही हैं, जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तेजी से नजदीक आ रही है, ऐसे में आइये नजर डालते हैं कौन हैं टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

5. सौरव गांगुली (भारत) – 13 मैच- 665 रन

‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ और दादा के नाम से मशहूर बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली क्रीज पर धुआंधार बल्लेबाजी करते थे. वे इस टूर्नामेंट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 13 मैचों में 73.88 की जबरदस्त औसत से 665 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 85.92 की स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाए. साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी में गांगुली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी नाबाद 141* रन की जबरदस्त पारी खेली थी. वे मैदान पर टीम के लिए सब कुछ झोंक देते थे. गांगुली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके नाम पर कुल 17 छक्के हैं. 

4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 22 मैच- 683 रन

कुमार संगकारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका की बल्लेबाजी का सबसे मजबूत किला थे. उन्होंने 22 मैचों में 37.94 की औसत से 683 रन बनाए. बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज शांत और संयमित शैली होकर खेलते थे. 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 134* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने कुल 957 गेंदें खेली है. 37.94 की औसत से 1 शतक और 4 फिफ्टी जड़ने वाले संगकारा की लगातार रन बनाने और आक्रामक स्ट्रोक खेलने की क्षमता ने उन्हें गेंदबाजों के लिए हमेशा कांटा बना दिया था. हालांकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी छक्का नहीं लगाया. 

3. शिखर धवन (भारत)- 10 मैच- 701 रन

आईसीसी के टूर्नामेंट्स में जिस बल्लेबाज का बल्ला सबसे ज्यादा बोला है, वो शिखर धवन ही हैं. बाएं हाथ के ओपनर को जब भी मौका मिला है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. चैंपियंस ट्रॉफी के केवल 10 मैचों में ही मैचों में ही धवन ने 77.88 की शानदार औसत और 101.59 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 701 रन बनाए थे. 2013 में जिस वर्ष भारत ने टूर्नामेंट जीता था, धवन ने दो शतक के साथ गर्दा उड़ा दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन की धमाकेदार सबसे दर्शनीय रही थी, जिसने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. 2013 और 2017 के दोनों संस्करणों में वह रन चार्ट में शीर्ष पर रहे थे. 79 चौके और 8 छक्के के साथ धवन इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 22 मैच- 742 रन

एक और श्रीलंकाई बल्लेबाज जिसकी शालीनता, संतुलन और सटीकता की मिसाल दी जा सकती है. 22 मैचों में 742 रन बनाकर जयवर्धने ने कई बार श्रीलंका की पारी को संभाला. 84.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 41.22 की औसत से रन बनाने वाले जयवर्धने टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और श्रीलंका की ओर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जयवर्धने ने 2002 में भारत के खिलाफ के वर्षा प्रभावित फाइनल में 84 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी. दबाव में भी उनकी शानदार पारी ने श्रीलंका को मैच में बनाए रखा था, हालांकि फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन जयवर्धने के शांत और संयमित रवैये ने उनके धैर्य को दर्शाया और श्रीलंका को बार-बार सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस वर्ष के संस्करण में भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था. 

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 791 रन

‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल की बात आती है, तो वे किसी परिचय के मोहताज नहीं होते. आईसीसी के मिनी विश्वकप चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वे शीर्ष पर हैं. केवल 17 मैचों में 791 रन बनाने वाले गेल के दमदार प्रदर्शन टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक अव्व्ल हैं. 88.77 के स्ट्राइक रेट और 52.73 के औसत से उन्होंने 1 शतक और 3 फिफ्टी जड़ी हैं. 2006 के सीजन में उनकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133* रन की पारी ने विपक्षी टीम की बॉलिंग के परखच्चे उड़ा दिए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 101 चौके और दूसरे सबसे ज्यादा 15 छक्के लगाए हैं.

52 साल के हुए ‘द वाल’, राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर जानिए वो 7 बातें जो उन्हें अलग बनाती हैं

रिंकू सिंह का दबदबा साउथ अफ्रीका में बरकरार, गगनचुंबी छक्के से टूटा कांच अब तक नहीं बदला गया

Next Article

Exit mobile version