19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रुप ए अपडेटेड प्वाइंट्स टेबल, जानें कब होगा भारत का अगला मैच और सेमीफाइनल में किस टीम से हो सकती है भिड़ंत

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के डिसाइडिंग मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. इसके साथ ही भारत भी नॉकआउट का सफर पार कर चुका है. अब टीम इंडिया का अगला मैच इस टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप मैच होगा.

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने 24 फरवरी को बीती रात रावलपिंडी में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर उसका रास्ता मुश्किल किया ही था कि भारत ने भी 23 फरवरी को दुबई में उसे 6 विकेट से शिकस्त देकर पूरी तरह बाहर ही कर दिया था. अब बांग्लादेश की हार से उसकी आखिरी उम्मीद भी समाप्त हो गई. ग्रुप ए में चार टीमों ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड और भारत दो-दो मैच जीतकर टॉप हैं, वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान नीचे की दो पोजीशन पर हैं. 

लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के लिए जीत काफी आरामदायक रही, हालांकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 77 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को संभालने की कोशिश की. बांग्लादेश की पूरी टीम 237 रनों का लक्ष्य ही सेट कर सकी, जिसमें माइकल ब्रेसवेल ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए (4-26). 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई, जब उनके पहले मैच के शतकवीर विल यंग पहले ही ओवर में तस्किन अहमद की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद चौथे ओवर के अंदर ही कप्तान केन विलियमसन भी पवेलियन लौट गए, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 15/2 हो गया. हालांकि, रचिन रविंद्र ने, जो पहली बार वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, पारी को संभाला और चौथा शतक जमाया. लक्ष्य के करीब पहुंचने से पहले लैथम और रविंद्र दोनों आउट हो गए, लेकिन ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने टीम को जीत दिलाई. ब्रेसवेल ने विजयी चौका लगाकर मैच 23 गेंद शेष रहते खत्म कर दिया. 

ग्रुप ए अपडेटेड प्वाइंट्स टेबल

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत को नेट रन रेट (NRR) के आधार पर पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान को अब तक कोई अंक नहीं मिला है और उनका NRR सबसे खराब है, जिससे वे ग्रुप में सबसे नीचे हैं. न्यूजीलैंड का रनरेट +0.863 है, वहीं भारत +0.647 के साथ दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश -0.443 और पाकिस्तान -1.087 रनरेट के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. 

अब इस ग्रुप के दो मैच बचे हैं. जिसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान 26 फरवरी को मैच खेलेंगे. जबकि भारत और न्यूजीलैंड इस चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी नॉकआउट मैच 2 मार्च को खेलेंगे. यह मैच दुबई में होगा. वहीं भारत सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर चुका है, ऐसे में वह 4 मार्च को दुबई में उसका मैच ग्रुप बी के टॉप क्वालिफाईंग टीम से होगा. वहीं न्यूजीलैंड का मैच 5 मार्च को होगा, जिसमें ग्रुप बी की दूसरी नंबर की टीम से होगा.  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल

टीमखेलेजीतेहारेबेनतीजाटाईअंकNRR
न्यूजीलैंड220004+0.863
भारत220004+0.647
बांग्लादेश202000-0.443
पाकिस्तान202000-1.087

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रोर्के, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, जैकब डफी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-

इंडो–पैसिफिक रीजन का विवाद क्या है? भारत के महत्व को दरकिनार कर चीन क्यों दिखाना चाहता है दादागिरी

Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें