Champions Trophy: सफेद गेंद के बेताज बादशाह हैं विराट, सौरव गांगुली ने बताया क्यों हैं वो खास

Champions Trophy: भारत के पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली विराट कोहली के फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. गांगुली ने कहा विराट जैसे खिलाड़ी कभी-कभी ही मिलते हैं. वे सफेद गेंद के महान खिलाड़ी हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी में रन बनाएंगे.  

By Anant Narayan Shukla | January 21, 2025 8:12 AM

Champions Trophy के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इंडियन स्क्वॉड में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पर भरोसा जताया गया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निचले स्तर का रहा. विराट ने कंगारू धरती पर 9 पारियों में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए. उन्होंने पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपनी वापसी का दावा ठोका था, लेकिन उसके बाद वे पूरी तरह बिखर गए. हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली ज्यादा चिंतित नहीं है. गांगुली ने कहा विराट जैसे खिलाड़ी कभी-कभी ही मिलते हैं. वे सफेद गेंद के महान खिलाड़ी हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी में रन बनाएंगे.  

सौरव गांगुली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली पुरुष क्रिकेट के लिए एक बार मिलने वाले खिलाड़ी हैं. अपने करियर में 80 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय बात है. मेरे लिए, वह शायद दुनिया के सबसे महान सफेद गेंद वाले खिलाड़ी हैं.” हालांकि, उन्हें लगता है कि टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को अभी बहुत कुछ करना है. विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड का आगामी दौरा बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में विराट के प्रदर्शन से हैरान हुए गांगुली

हालांकि गांगुली ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है. उन्होंने कहा विराट कोहली, मिताली राज और झूलन गोस्वामी की तरह एक बार ही मिलते हैं. वह शायद दुनिया के सबसे बेहतरीन सफेद गेंद वाले क्रिकेटर हैं. लेकिन पर्थ में शतक लगाने के बाद जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, उससे गांगुली हैरान हुए. उन्होंने कहा कि विराट से उनको बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में विराट के प्रदर्शन को लेकर कहा, ” पर्थ में शतक बनाने के बाद जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मैं वाकई हैरान था. उस साल से पहले वह संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मैंने सोचा कि पर्थ में शतक बनाने के बाद, यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होता है. हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरी और ताकत होती है. दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसमें यह नहीं होगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों को खेलते हुए अपनी कमजोरियों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं.”

विराट कोहली. इमेज- सोशल मीडिया

16 रन पर आउट हुई टीम, सिर्फ 10 गेंद में जीता साउथ अफ्रीका, क्रिकेट मैदान पर गजब का अजूबा

विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है

सौरव ने कोहली के बुरे प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि बुरा फॉर्म चिंता का विषय नहीं है. गांगुली ने कहा, “हर खिलाड़ी की अपनी ताकत और कमजोरियां होती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप वर्षों तक खेलते हुए उन कमज़ोरियों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं. विराट कोहली में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी. मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूँ. जैसा कि मैंने कहा, वह सबसे महान सफेद गेंद वाले क्रिकेटर हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में रन बनाएंगे, क्योंकि टूर्नामेंट भारतीय परिस्थितियों में खेला जाएगा.

भारत चैंपियंस ट्रॉफी का है प्रबल दावेदार

सौरव गांगुली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. भारतीय टीम ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. चयनकर्ताओं ने हाल ही में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को प्राथमिकता दी गई है. सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा, “2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए भारत चैंपियंस ट्रॉफी के दावेदारों में से एक है.” सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी एक बेहतरीन सीमित ओवरों का खिलाड़ी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि भारत आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है.

विश्व क्रिकेट में उलटफेर, नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, सांसे रोक देने वाले मैच में दो रन से जीता अफ्रीकी देश, Video

Champions Trophy ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे रोहित शर्मा, PCB को लगी मिर्ची

Next Article

Exit mobile version